0

माखननगर में तीन लोगों पर लाठी-सब्बल से हमला: घायल चाचा-भतीजा और दोस्त अस्पताल में भर्ती, 4 के खिलाफ FIR दर्ज – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम जिले के नसीराबाद में शनिवार को दो पक्षों में मारपीट हुई। एक पक्ष के तीन लोगों पर लाठी और सब्बल से हमला हुआ, उन्हें सिर में चोट आई। तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल नर्मदापुरम रेफर किया गया। विवाद की वजह ट्रॉली में रखी धान चोरी ह

.

पुलिस के मुताबिक फरियादी कुंती बाई कीर ने संजू कीर, महेश कीर, सुदामा कीर, राधेश्याम कीर पर मारपीट का आरोप लगाया। घायल अभिषेक कीर ने बताया उसने धान भरी ट्राली को चाचा मदनलाल के गोदाम में खड़े किया था। आज वो जब ट्रॉली को निकलाने पहुंचा तो देखा धान की मात्रा कमी थी। उसने आसपास पड़ोस में पूछा तो पता चला धान चोरी हो गई है। उसने पड़ोस में रहने वाले संजू कीर, सुदामा कीर, राधेश्याम कीर, महेश कीर से पूछा तो वे बहस करने लगे। कुछ देर बाद बहस मारपीट तक पहुंच गई।

आरोपियों ने सब्बल और लाठी से अभिषेक, उसके चाचा मदनलाल और उसके दोस्त पवन मीणा को हमला कर दिया। हमले में मदनलाल को एड़ी और सिर में व अभिषेक, पवन को सिर में चोट आई। एसआई हेमंत निशोद ने बताया धान चोरी होने की वजह से लाठी, सब्बल से मारपीट हुई है। चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घायल जिला अस्पताल नर्मदापुरम में भर्ती है।

#मखननगर #म #तन #लग #पर #लठसबबल #स #हमल #घयल #चचभतज #और #दसत #असपतल #म #भरत #क #खलफ #FIR #दरज #narmadapuram #hoshangabad #News
#मखननगर #म #तन #लग #पर #लठसबबल #स #हमल #घयल #चचभतज #और #दसत #असपतल #म #भरत #क #खलफ #FIR #दरज #narmadapuram #hoshangabad #News

Source link