राजगढ़ के माचलपुर पुलिस थाना परिसर में रविवार शाम को आगामी त्योहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में होली, रंगपंचमी, शीतला सप्तमी और रमजान जैसे त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने पर चर्चा हुई।
.
त्योहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील
थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह मवाई ने कहा कि होली के दिन मुस्लिम समाज के लोग मस्जिद में नमाज के लिए जाते हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि मस्जिदों के गेट को मेटी से कवर किया जाए, जिससे किसी को परेशानी न हो। इस साल रंगपंचमी पर महिलाओं के लिए देव गुलाब गार्डन में विशेष व्यवस्था की जाएगी। शीतला सप्तमी पर मंदिर में महिला पुलिस की तैनाती की जाएगी। चौदस के दिन भगवान गुप्तनाथ महादेव को परंपरानुसार पगड़ी पहनाई जाएगी।
हुड़दंगियों पर होगी सख्त कार्रवाई
पुलिस ने चेतावनी दी है कि हुड़दंग करने वालों और तेज गति से वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। नायब तहसीलदार रामनिवास धाकड़ और थाना प्रभारी ने वाहनों से अवैध हुटर और नाम की प्लेट हटाने का आश्वासन दिया। नशे में वाहन चलाने वालों और पटाखे जैसी आवाज वाले साइलेंसर के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये रहे मौजूद
बैठक में नायब तहसीलदार रामनिवास धाकड़, थाना प्रभारी जितेन्द्रसिंह मवाई और सुपरवाइजर नरेन्द्र गुर्जर मौजूद रहे। हालांकि, नगर परिषद माचलपुर के सीएमओ सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारी अनुपस्थित रहे।
इसके अलाव शान्ति समिति की बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता शिवप्रसाद मारू, सांसद प्रतिनिधि मदनसिंह पटेल, बलवंतसिंह गुर्जर, संजय गुर्जर बन्दा, कैलाश भण्डारी, लक्ष्मण गुर्जर, शिवप्रसाद गुजराति, घनश्याम गुर्जर धानोदा, मांगीलाल गुर्जर, भगवानसिंह गुर्जर, सदर सुलेमान खान, अय्याद मंसूरी, मुन्ना हमीद अली, जुनैद खान, सफाई दरोगा राजकुमार मकवाना सहित बड़ी संख्या में नगर के वरिष्ठजन मौजूद रहे।
#मचलपर #म #शत #समत #क #बठक #तयहर #क #शतपरवक #मनन #क #अपल #महलओ #क #लए #दव #गलब #गरडन #म #वशष #वयवसथ #रहग #rajgarh #News
#मचलपर #म #शत #समत #क #बठक #तयहर #क #शतपरवक #मनन #क #अपल #महलओ #क #लए #दव #गलब #गरडन #म #वशष #वयवसथ #रहग #rajgarh #News
Source link