0

माचागोरा में 20 से 25 दिसंबर तक होंगे वॉटर गेम: तामिया में 28 से 2 जनवरी तक एडवेंचर, सांसद ने दी जानकारी – Chhindwara News

सांसद बंटी विवेक साहू और कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने जल महोत्सव को लेकर प्रेस वार्ता ली

पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छिंदवाड़ा के माचागोरा डैम में आगामी बस 20 से 25 दिसम्बर तक और 28 दिसंबर से 2 जनवरी तक एडवेंचर आयोजित किए जाएंगे। इसको लेकर आज (शनिवार) जिला कलेक्टर और सांसद ने पत्रकारों को जानकारी दी।

.

दरअसल, जिला प्रशासन व मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के द्वारा जिले में दो साहसिक खेलों का आयोजन होगा। सांसद विवेक बंटी साहू ने बताया कि तामिया एडवेंचर फेस्ट और छिंदवाड़ा जल महोत्सव का आयोजन किया जाना है। जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह दोनों आयोजन आयोजित किए जा रहे हैं।

कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने बताया कि तामिया एडवेंचर फेस्ट 2024 का आयोजन रातेड़ बेस कैंप में 28 दिसंबर से 2 जनवरी तक होगा। वहीं छिंदवाड़ा जल महोत्सव का आयोजन माचागोरा डेम में 25 से 28 दिसंबर तक आयोजित होगा।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार, भाजपा नेता बंटी पटेल, अजय सक्सेना सहित पत्रकार गण मौजूद रहे।

#मचगर #म #स #दसबर #तक #हग #वटर #गम #तमय #म #स #जनवर #तक #एडवचर #ससद #न #द #जनकर #Chhindwara #News
#मचगर #म #स #दसबर #तक #हग #वटर #गम #तमय #म #स #जनवर #तक #एडवचर #ससद #न #द #जनकर #Chhindwara #News

Source link