0

मात्र Rs 499 से शुरू होने वाले ब्लूटूथ स्पीकर, गेमिंग हैडसेट Lyne Originals ने किए लॉन्च, जानें फीचर्स

Lyne Originals की ओर से ऑडियो पोर्टफोलियो में चार नए डिवाइस लॉन्च किए गए हैं। कंपनी ने तीन नए प्रीमियम स्पीकर और एक गेमिंग हैडसेट लॉन्च किया है। स्पीकर्स में JukeBox 4 Pro, JukeBox 2 Pro, JukeBox 21 को उतारा गया है और इनके साथ Hydro 5 Gaming Headset लॉन्च किया गया है। इनमें 100W तक साउंड आउटपुट दिया गया है। 100 घंटे तक बैटरी लाइफ मिलती है। इसके अलावा कई अन्य खास फीचर्स दिए गए हैं। स्पीकर की कीमत 499 रुपये से शुरू है। आइए जानते हैं सभी के बारे में विस्तार से। 

JukeBox 4 Pro
JukeBox 4 Pro Lyne Originals की ओर से पेश किया गया पोर्टेबल स्पीकर है। JukeBox 4 Pro में 6W की आउटपुट है और RGB लाइटिंग का सपोर्ट है। इसमें ब्लूटूथ 5.3 की वायरलेस कनेक्टिविटी है। चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। यह 6 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक दे सकता है। इसकी कीमत 899 रुपये है। 

JukeBox 2 Pro
JukeBox 2 Pro पोर्टेबल स्पीकर है जिसमें 52mm ड्राइवर यूनिट लगा है। यह 8 घंटे तक बैटरी लाइफ सपोर्ट करता है। इसमें TWS पेअरिंग का सपोर्ट है। इसके अलावा फोन होल्डर, FM, USB और TF फीचर भी मौजूद है। यह पांच रंगों में आता है। इसकी कीमत 499 रुपये है।

JukeBox 21
JukeBox 21 स्पीकर इनमें सबसे पावरफुल है जो 100W की आउटपुट देता है। इसमें डिजिटल FM भी है। यह LED डिस्प्ले से लैस है। इसके साथ में रिमोट कंट्रोल भी दिया गया है। ब्लूटूथ के माध्यम से यह कनेक्ट हो सकता है। इसकी कीमत 3199 रुपये है।

Hydro 5 Gaming Headset
Hydro 5 Gaming Headset को कंपनी ने खासतौर पर गेमर्स के लिए डिजाइन किया है। इसमें 60ms की लो-लेटेंसी है। यह 100 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक दे सकता है। इसका स्टैंडबाय टाइम 180 घंटे का है। यह ब्लूटूथ 5.4 की कनेक्टिविटी के साथ आता है। चार्ज होने में इसे 2 घंटे का समय लगता है। कीमत 1049 रुपये है। इन्हें देश के प्रमुख मोबाइल एक्सेसरी स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#मतर #स #शर #हन #वल #बलटथ #सपकर #गमग #हडसट #Lyne #Originals #न #कए #लनच #जन #फचरस
2025-02-08 05:19:33
[source_url_encoded