0

मादक पदार्थों की जब्ती के दौरान VIDEO जरूर बनाएं: मुरैना पुलिस लाइन में NDPS एक्ट के नए नियमों की जानकारी देने कार्यशाला हुई – Morena News

मुरैना में मंगलवार को NDPS एक्ट के तहत की जाने वाले कार्रवाई में बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें कहा गया कि अब कोई भी कार्रवाई की जाए तो उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग जरूर की जाए। इसमें पुलिस के चंबल रेंज के भिंड

.

इस दौरान एएसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि जब भी नारकोटिक्स नियमों के तहत किसी नशीले पदार्थ की बरामदी और जब्ती की जाती है, तो उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग जरूर करवाएं।

यह दिए दिशा निर्देश

  • किसी भी मादक पदार्थ को जब्त करने से पहले, उसकी सही तौल करना बहुत जरूरी है। उसके बाद उस तौल का पंचनामे में जरूर उल्लेख करें।
  • 5 लीटर से अधिक शराब की जब्त पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करें।
  • NDPS एक्ट के सभी कानूनों का बारीकी से अध्ययन करें। जो नए बदलाव हुए हैं, उनके तहत ही जब्ती की कार्रवाई करें।
  • कार्रवाई करने से पहले वीडियो बनाना शुरू कर दें उसे कार्रवाई की अंत तक जारी रखें। इससे कार्रवाई में पारदर्शिता बनी रहेगी।

यह अधिकारी रहे उपस्थित

  • DSP चंदा, नारकोटिक्स विभाग, कंट्रोल ब्यूरो भोपाल
  • नारकोटिक्स इंस्पेक्टर विवेक नंद, नारकोटिक्स ब्यूरो भोपाल
  • बैठक में भाग लेने के लिए भिंड जिले से 13 पुलिस अधिकारी
  • दतिया जिले से पांच पुलिस अधिकारी
  • श्योपुर जिले से आठ पुलिस अधिकारी
  • मुरैना जिले से बैठक में 20 पुलिस अधिकारी

#मदक #पदरथ #क #जबत #क #दरन #VIDEO #जरर #बनए #मरन #पलस #लइन #म #NDPS #एकट #क #नए #नयम #क #जनकर #दन #करयशल #हई #Morena #News
#मदक #पदरथ #क #जबत #क #दरन #VIDEO #जरर #बनए #मरन #पलस #लइन #म #NDPS #एकट #क #नए #नयम #क #जनकर #दन #करयशल #हई #Morena #News

Source link