माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर: छात्र-छात्राओं ने किया 50 यूनिट से ज्यादा ब्लड डोनेशन – Vidisha News

माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर:  छात्र-छात्राओं ने किया 50 यूनिट से ज्यादा ब्लड डोनेशन – Vidisha News

विदिशा के सम्राट अशोक टेक्निकल इंस्टीट्यूट में माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। एनएसएस और एनसीसी के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कॉलेज में आयोजित रक्तदान शिविर में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया

.

महिला शिक्षक ने बताया कि महाराज माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि के मौके पर हम लोगों के द्वारा कई सेवा कार्य किए गए। सुबह गोशाला पहुंचकर गायों की सेवा की गई। स्वर्गीय माधवराव सिंधिया जी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया दोपहर तक लगभग 50 यूनिट रक्तदान हो चुका है। र

उन्होंने रक्तदान को महादान बताया रक्तदान सबसे बड़ा दान है। एक यूनिट रक्त से किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है।

ब्लड बैंक प्रभारी डॉ राजेंद्र कुशवाहा ने बताया कि मंगलवार को विश्व रक्तदान दिवस है उसे लेकर जिला अस्पताल में एक शिविर आयोजित किया गया है।

#मधवरव #सधय #क #पणयतथ #पर #रकतदन #शवर #छतरछतरओ #न #कय #यनट #स #जयद #बलड #डनशन #Vidisha #News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *