भोपाल उत्सव मेला इस बार अपने रंगारंग कार्यक्रमों और सामाजिक कार्यों के कारण खास चर्चा में है। दशहरा मैदान में हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची हुई है। शनिवार को माधुरी दीक्षित डुप्लिकेट टीम की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके
.
इस अवसर पर मेला समिति के अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल, महामंत्री सुनील जैनाविन, सांस्कृतिक संयोजक अजय सोगानी, अशोक गुप्ता, डॉ. महेश गुप्ता समेत कई प्रमुख लोग भी मौजूद थे, जिन्होंने इस सांस्कृतिक उत्सव को सफल बनाने में योगदान दिया।
निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन:
भोपाल उत्सव मेला में सर्दी के मौसम में जहां मनोरंजन का खजाना है, वहीं सामाजिक भलाई के लिए भी विशेष आयोजन हो रहे हैं। रविवार को 10 बजे से शाम 4 बजे तक मेला परिसर में सेरेब्रल पालिसी और बाल अस्थि रोग पर एक निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में त्रिशला फाउंडेशन प्रयागराज और भोपाल उत्सव मेला समिति के संयुक्त तत्वावधान में डॉ. जितेन्द्र कुमार जैन, एम.एस. (आर्थां) पीजीआई चंडीगढ़ अपनी सेवाएं देंगे।
शिविर संयोजक सुनील जैनाविन ने बताया कि इस शिविर में विशेष रूप से उन बच्चों और व्यक्तियों को लाभ मिलेगा जो बैठने, खड़े होने, चलने में असमर्थ हैं या जिनके हाथ-पैर अकड़े हुए हैं। अत्याधुनिक तकनीकी के माध्यम से उन्हें उचित इलाज और मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा ताकि वे सामान्य जीवन जी सकें।
भोपाल उत्सव मेला इस बार न केवल मनोरंजन का केंद्र बना है, बल्कि समाज के कल्याण के लिए भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhopal%2Fnews%2Faudience-danced-to-madhuri-dixits-duplicate-dance-134121596.html
#मधर #दकषत #डपलकट #क #डस #पर #झम #शरत #भपल #उतसव #मल #म #ससकतक #करयकरम #क #धम #नशलक #चकतस #शवर #भ #Bhopal #News