0

मानसा पहुंचा जार्जिया हादसे के शिकार युवक का शव: छोटी बहन ने माथे पर सजाया सेहरा, रोजगार के लिए गया था विदेश – Mansa News

मृतक नौजवान हरविंदर सिंह का फाइल फोटो

जॉर्जिया हादसे में पंजाब के युवकों की मौत हो गई थी] जिसमें मानसा जिले के गांव खोखर खुर्द का हरविंदर सिंह भी शामिल था। हरविंदर सिंह के माता-पिता द्वारा सरकार को अपील की गई थी के उनके पुत्र की लाश लाकर दी जाए, ताकि मृतक युवक का अंतिम संस्कार किया जाए।

.

मृतक युवक के माथे पर सजाया गया सेहरा

मृतक युवक के माथे पर सजाया गया सेहरा

जॉर्जिया हादसे के शिकार हरविंदर सिंह की लाश आज मानसा जिले के गांव खोखर खुर्द में पहुंची, जहां परिवार का अपने इकलौते बेटे की लाश को देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं गांव के लोगों की भी आंखें नम थी। इस दौरान मृतक हरविंदर सिंह की छोटी बहन द्वारा अपने भाई के माथे पर सेहरा सजाया गया और माता-पिता द्वारा भी अपने इकलौते बेटे का मुंह देखा गया।

मृतक नौजवान के पिता भगवान सिंह को दिलासा देते हुए लोग

मृतक नौजवान के पिता भगवान सिंह को दिलासा देते हुए लोग

रोजगार के लिए गया था जार्जिया

मृतक हरविंदर के परिवार के सदस्य निर्मल सिंह ने कहा कि उनका भतीजा रोजगार के लिए जॉर्जिया गया था, जहां हादसे के दौरान उनकी मौत हो गई है थी। उन्होंने कहा कि उन्होंने सरकार से मांग की थी कि उनके बेटे का शव जार्जिया से मंगवाकर उन्हें सौंपा जाए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उनकी अपील पर शव को पंजाब लाकर दिया है, जिसके लिए वह सरकार का धन्यवाद करते हैं और उन्होंने अपने इकलौते भतीजे का आज अंतिम संस्कार कर दिया है।

Source link
#मनस #पहच #जरजय #हदस #क #शकर #यवक #क #शव #छट #बहन #न #मथ #पर #सजय #सहर #रजगर #क #लए #गय #थ #वदश #Mansa #News
https://www.bhaskar.com/local/punjab/mansa/news/mansa-georgia-accident-youth-body-134170529.html