0

‘माफी मांगना मेरा स्वभाव नहीं’, पार्टी के नोटिस पर बोले BJP विधायक चिंतामणि, सिंहस्थ क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण का उठाया था मुद्दा

मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस ने भाजपा विधायक चिंतामणि मालवीय के समर्थन में आवाज उठाई। विधायक मालवीय ने सिंहस्थ क्षेत्र में किसानों की भूमि के स्थायी अधिग्रहण का मुद्दा उठाया, जिसके बाद भाजपा ने उन्हें नोटिस जारी किया। कांग्रेस ने इसे लोकतंत्र पर हमला बताया।

By Anurag Mishra

Publish Date: Mon, 24 Mar 2025 08:40:54 PM (IST)

Updated Date: Mon, 24 Mar 2025 08:40:54 PM (IST)

भाजपा के ही खिलाफ खड़े हुए विधायक चिंतामणि। (फाइल फोटो)

HighLights

  1. कांग्रेस ने चिंतामणि मालवीय का समर्थन किया।
  2. मालवीय ने सिंहस्थ क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण उठाया।
  3. कांग्रेस ने भाजपा की कार्रवाई को अनुचित बताया।

राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल। विधानसभा के बजट सत्र के आखिरी दिन विपक्षी दल कांग्रेस के विधायक, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और आलोट विधायक चिंतामणि मालवीय के समर्थन में बोलते नजर आए।

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस विधायक सोहन वाल्मीकि ने कहा कि भाजपा विधायक चिंतामणि मालवीय ने सदन में सिंहस्थ क्षेत्र में किसानों की भूमि के स्थायी अधिग्रहण को लेकर आवाज उठाई थी। भाजपा ने उन्हें नोटिस दिया, क्या इस तरह से लोकतंत्र का कार्य चलेगा। इस पर सदन में चर्चा जरूर की जाए।

माफी मांगना मेरा स्वभाव नहीं

  • सदन के बाहर विधानसभा परिसर में विधायक मालवीय ने पार्टी से मिले नोटिस पर कहा कि मुझे अभी तक नोटिस नहीं मिला है, नोटिस हार्डकापी में मिलेगा तो पार्टी को जवाब दूंगा। उन्होंने कहा कि नोटिस पर माफी मांगना मेरा स्वभाव नहीं है।
  • बता दें कि भाजपा विधायक चिंतामणि मालवीय ने 18 मार्च को सिंहस्थ क्षेत्र में भूमि के स्थायी अधिग्रहण का विषय उठाया था। इसके पांच दिन बाद पार्टी ने चिंतामणि को नोटिस जारी कर सात दिन में जवाब मांगा था।

चिंतामणि के समर्थन में उतरी कांग्रेस

  • चिंतामणि के समर्थन में कांग्रेस उतर आई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोमवार को पत्रकारवार्ता करके कहा कि विधायक चिंतामणि ने सदन में आवाज उठाई, तो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नोटिस दिया है। इससे यह संदेश जाता है कि भाजपा दलित, संविधान और किसान विरोधी है।
  • इधर, कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने सदन में कहा कि विधायक चिंतामणि मालवीय ने सदन में उज्जैन के सिंहस्थ क्षेत्र में किसानों की जमीन के स्थायी अधिग्रहण की बात कही थी। चिंतामणि को नोटिस मिला है। आजकल सच कहना भी सही नहीं रहा है। चिंतामणि ने अपनी बात कही है, भले ही वह भाजपा विधायक हैं। सदन से बाहर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने भी भाजपा की कार्रवाई की अनुचित बताया।

चिंतामणि बोले- मैं अपनी बात पर अडिग हूं

  • विधायक चिंतामणि ने कहा कि मैं भाजपा का प्रतिबद्ध कार्यकर्ता हूं। मैंने जो कहा वह सदन के अंदर का विषय है। विधायक का विशेषाधिकार है कि जनसमस्याओं से सदन को अवगत कराया जाए। ये मेरा और पार्टी का आंतरिक विषय है। मैं अपनी बात पर अडिग हूं।
  • उन्होंने कहा कि उज्जैन में 13 अखाड़ों ने लिखित में दिया है कि उन्हें जमीन की जरूरत नहीं है। मुझे नोटिस मिलता है तो उसके बिंदुओं पर उचित जवाब दूंगा। पार्टी को तथ्यों से अवगत भी कराऊंगा।

https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-bjp-mla-from-alot-chintamani-malviya-received-a-show-cause-notice-for-giving-a-statement-against-land-acquisition-in-simhastha-area-8383968
#मफ #मगन #मर #सवभव #नह #परट #क #नटस #पर #बल #BJP #वधयक #चतमण #सहसथ #कषतर #म #भम #अधगरहण #क #उठय #थ #मदद
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/bhopal-bjp-mla-from-alot-chintamani-malviya-received-a-show-cause-notice-for-giving-a-statement-against-land-acquisition-in-simhastha-area-8383968