सिंगोड़ी चौकी के पिंडरई डवीर में दो युवकों में विवाद के बाद एक युवक ने दूसरे युवक पर तलवार से हमला कर दिया। गनीमत रही कि युवक ने उसे हाथ से रोक लिया। इस घटना में युवक के हाथ में चोट आई है। सूचना पर पुलिस पहुंच गई है। मामले की जांच कर रही है।
.
जानकारी अनुसार सुबह 10.30 बजे करीब एक नाबालिग और राजकुमार कुमरे में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद में नाबालिग ने घर से तलवार निकालकर ले आया और राजकुमार पर तलवार से हमला कर दिया। गनीमत रही कि राजकुमार ने हाथ से तलवार रोक ली, नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी। इस घटना में राजकुमार के हाथ में मामूली चोट आई है।
नाबालिग मौके से फरार घायल को चौकी लाया गया। पुलिस ने घायल को एमएलसी के लिए भेजा है। इस मामले में चौकी प्रभारी पंकज राय ने बताया कि घरेलु विवाद है। आपस में रिश्तेदार है। अभी मैं अतिक्रमण में हूं। एमएलसी करवाई जा रही है। शाम तक मामला साफ हो पाएगा। घटना को अंजाम देने के बाद नाबालिग मौके से फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
#ममल #ववद #म #चल #तलवर #यवक #घयल #सगड #चक #क #पडरई #डबर #म #नबलग #न #कय #हमल #पलस #कर #रह #तलश #Chhindwara #News
#ममल #ववद #म #चल #तलवर #यवक #घयल #सगड #चक #क #पडरई #डबर #म #नबलग #न #कय #हमल #पलस #कर #रह #तलश #Chhindwara #News
Source link