जबलपुर के घमापुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात 42 वर्षीय रामगोपाल कुशवाहा की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना उस समय हुई जब रामगोपाल होली खेलने के बाद घर के आंगन में पानी निकाल रहे थे। इसी दौरान सड़क से गुजर रहे 8 से 10 लड़कों से मामूली कहासुनी हो गई,
.
गाली-गलौज के बाद चाकू से ताबड़तोड़ हमला
परिजनों के अनुसार, पानी की कुछ बूंदें सड़क से गुजर रहे लड़कों पर पड़ गईं, जिससे वे गाली-गलौज करने लगे। रामगोपाल ने माफी मांगी और दोबारा अपने काम में लग गए, लेकिन थोड़ी देर बाद उनमें से तीन युवक आए और चाकू से हमला कर दिया।
रामगोपाल के पेट और पैर पर कई वार किए गए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन शनिवार सुबह उनकी मौत हो गई।
वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
आरोपी फरार, पुलिस कर रही तलाश
घटना की सूचना मिलते ही घमापुर थाना प्रभारी सतीश अंधवान मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस की प्राथमिक जांच में नीतेश अहिरवार, अनुज बेन उर्फ पीयूष, समीर हदयात, अनिकेत चौबे और क्रिश राजपूत के नाम सामने आए हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जबलपुर में चाकूबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। त्योहार के दौरान कड़ी सुरक्षा के बावजूद बदमाशों ने खुलेआम एक व्यक्ति की हत्या कर दी, जिससे कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
#ममल #ववद #म #चक #मरकर #उतर #मत #क #घट #आगन #क #पन #सफ #कर #रह #थ #शखस #पन #क #बद #गरन #पर #भडक #हमलवर #Jabalpur #News
#ममल #ववद #म #चक #मरकर #उतर #मत #क #घट #आगन #क #पन #सफ #कर #रह #थ #शखस #पन #क #बद #गरन #पर #भडक #हमलवर #Jabalpur #News
Source link