छतरपुर में मंगलवार को एक शासकीय शिक्षक ने एसपी कार्यालय में आवेदन देकर पुलिस पर पैसे मांगने का आरोप लगाया। शिक्षक का कहना है कि उसकी भाभी ने उस पर मारपीट के मामले में केस दर्ज कराया है। जिस पर पुलिस पैसों की मांग कर रही है। पैसे नहीं देने पर पुलिसकर्
.
जानकारी के अनुसार, रविन्द्र पिता स्व नाथूराम निवासी फुलारी गांव का रहने वाला है। रविंद्र ने बताया कि वह शासकीय स्कूल में शिक्षक के पद पर पदस्थ है। कुछ समय पहले उसके बड़े भाई की मौत हो चुकी हो गई थी, भाई की मौत के बाद उसकी भाभी शादी के लिए दबाव बना रही थी। जिसके चलते उसने पूर्व मे 376 की शिकायत की थी। इसके बाद न्यायालय ने उसे बरी कर दिया था। उसके बाद से रविंद्र की भाभी उसे झूठी केस में फंसने की कई बार धमकी दी।
सीसीटीवी की जांच नहीं कर रही पुलिस
रविंद्र ने बताया कि 11 नवम्बर को उसकी भाभी ने मारपीट की थाने में झूठी शिकायत दर्ज करवा दी। 12 नवंबर को पुलिस ने रविंद्र को फोन पर सूचना दी थी। इसके बाद रवींद्र थाने में सीसीटीवी फुटेज लेकर पहुंचा लेकिन पुलिस ने उसकी कोई नहीं सुनी उन्हें जांच की जिसके बाद उसने एसपी कार्यालय में जांच करने के लिए आवेदन दिया है।
शादी का दबाव बना रही भाभी
रविंद्र ने बताया कि उसकी भाभी क्रांति उससे शादी करने के लिए दबाव बना रही थी। जब उसने शादी नही की तो इसके पहले भी 376 की शिकायत की थी। जिसमें वह न्यायालय से बरी (दोष मुक्त) हो गया था, अब फिर से उसने पुलिस से मिलकर मारपीट करने की झूठी शिकायत की है, जबकि वह घटनास्थल पर नहीं था। उसके सीसीटीवी फुटेज भी उसके पास है पुलिस जांच नहीं कर रही है बल्कि उसे पर धारा बढ़कर केस दर्ज करने की धमकी दे रहे है।
पुलिस कर्मी मांग रहा 50 हजार रुपए
युवक का आरोप है कि प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश रैकवार ने 50 हजार रुपए की मांग की। मामले को लेकर एडिशनल एसपी विक्रम सिंह का कहना है कि इस मामले में जांच कराई जाएगी। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
#मरपट #क #ममल #म #भभ #न #दरज #करई #FIR #यवक #क #आरप #धरए #बढ़न #पलस #मग #रह #पस #ससटव #क #नह #कर #रह #जच #Chhatarpur #News
#मरपट #क #ममल #म #भभ #न #दरज #करई #FIR #यवक #क #आरप #धरए #बढ़न #पलस #मग #रह #पस #ससटव #क #नह #कर #रह #जच #Chhatarpur #News
Source link