0

मारुति ग्रैंड विटारा का डोमिनियन एडिशन लॉन्च: स्मार्ट हाइब्रिड SUV में 27.97kmpl का माइलेज, ₹52,699 तक की एसेसरीज फ्री मिलेगी

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मारुति सुजुकी ने आज भारतीय बाजार में अपनी प्रीमियम स्मार्ट हाइब्रिड SUV ग्रैंड विटारा का डोमिनियन एडिशन लॉन्च कर दिया है। कार का स्पेशल एडिशन अल्फा, जेटा और डेल्टा वैरिएंट पर बेस्ड है। इनमें अलग-अलग वैरिएंट पर 52,699 रुपए तक की एसेसरीज फ्री दे रही है। कंपनी का दावा है कि प्रीमियम स्मार्ट हाइब्रिड कार 27.97kmpl का माइलेज देती है।

एसेसरीज पैकेज जोड़ने के बावजूद कंपनी ने कार की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। इसकी कीमत 10.99 लाख रुपए से 20.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, टोयोटा हाइराइडर, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगुन, टाटा कर्व और सिट्रोएन बेसॉल्ट से है।

खबरें और भी हैं…

Source link
#मरत #गरड #वटर #क #डमनयन #एडशन #लनच #समरट #हइबरड #SUV #म #27.97kmpl #क #मइलज #तक #क #एससरज #फर #मलग
https://www.bhaskar.com/tech-auto/news/maruti-grand-vitara-dominion-edition-launched-133773083.html