0

मारुति बलेनो का स्पेशल रीगल एडिशन लॉन्च: शुरुआती कीमत 6.66 लाख रुपए; यह अल्फा-जेटा, डेल्टा और सिग्मा वैरिएंट में अवेलेबल

Share

नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मारुति ने इस फेस्टिव सीजन में बलेनो का एक स्पेशल रीगल एडिशन लॉन्च किया है। यह स्पेशल एडिशन कॉम्प्लिमेंटरी एक्सेसरीज की एक रेंज के साथ पेश किया गया है। यह अल्फा, जेटा, डेल्टा और सिग्मा वैरिएंट में अवेलेबल है।

स्पेशल रीगल एडिशन की कीमत वैरिएंट के हिसाब से 6.66 लाख रुपए से शुरू होकर 9.83 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। बलेनो का सीधा मुकाबला हुंडई i20 और टाटा अल्ट्रोज से है।

रीगल एडिशन में फ्रंट अंडरबॉडी स्पॉयलर, रियर अंडरबॉडी स्पॉयलर, डुअल-टोन सीट कवर, 3D मैट, साइड मोल्डिंग, मड फ्लैप, 3D बूट मैट, ग्रिल-रियर क्रोम गार्निश, स्टीयरिंग कवर, फॉग लैंप (जिन वैरिएंट में फॉग लैंप नहीं मिलते हैं), वैक्यूम क्लीनर, बॉडी कवर, नेक्सा कुशन, डोर वाइजर, सिल गार्ड, रियर पार्सल ट्रे, विंडो कर्टेन, टायर इन्फ्लेटर, लोगो प्रोजेक्टर लैंप और क्रोम डोर हैंडल जैसी कॉम्प्लिमेंटरी एक्सेसरीज दी गई हैं।

प्रीमियम हैचबैक में 1.2-लीटर फोर-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन

कॉम्प्लिमेंटरी एक्सेसरीज पैकेज की कीमत रीगल एडिशन के चार वैरिएंट के आधार पर 45,829 रुपए से 60,199 रुपए के बीच है। हालांकि, यह अभी फ्री में अवेलेबल है। इस पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक में 90hp, 113Nm, 1.2-लीटर फोर-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन दिया गया है। वहीं इसके डेल्टा और जेटा वैरिएंट के साथ CNG किट का ऑप्शन भी दिया गया है। ट्रांसमिशन ऑप्शंस में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT शामिल है।

कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स

इस कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 9.0-इंच स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, ESP, हिल होल्ड असिस्ट, ABS के साथ EBD और 40 से ज्यादा स्मार्ट फीचर्स के साथ नेक्स्ट-जनरेशन सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स शामिल हैं।

Source link
#मरत #बलन #क #सपशल #रगल #एडशन #लनच #शरआत #कमत #लख #रपए #यह #अलफजट #डलट #और #सगम #वरएट #म #अवलबल
https://www.bhaskar.com/tech-auto/news/maruti-suzuki-baleno-regal-edition-launched-in-india-133809463.html