नई दिल्ली4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
भारत की सबसे बड़ी कार मेकर मारुति सुजुकी ने अपनी प्रीमियम हैचबैक बलेनो की कीमत 9,000 रुपए तक बढ़ाने का ऐलान किया है। इस महीने से ही बलेनो के लिए ग्राहकों को ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी।
मारुति ने जनवरी में अपनी कई कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। अब मारुति की कई कारें एरिना और नेक्सा आउटलेट्स पर ज्यादा कीमत पर अवेलेबल हैं। वहीं जो लोग बलेनो खरीदने का प्लान बना रहे हैं, उन्हें कार के लिए कितनी कीमत चुकानी होगी, इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं।
बलेनो के लिए आपको अब कितना पेमेंट करना होगा?
मारुति सुजुकी इंडिया ने जनवरी में जारी एक बयान में कहा था कि बलेनो कार की कीमत में ₹9,000 तक की बढ़ोतरी की गई है। बलेनो की कीमत में बढ़ोतरी वैरिएंट और शहर के आधार पर अलग-अलग हो सकती है, जहां से लोग कार खरीद रहे हैं।
बलेनो की कीमत अब ₹6.7 लाख से शुरू होगी
बलेनो के डेल्टा AGS, जेटा AGS, अल्फा AGS वैरिएंट अब ₹9,000 तक महंगे हो गए हैं। वहीं बलेनो के अन्य वैरिएंट खरीदने के लिए अब ₹4,000 ज्यादा देने होंगे। बलेनो की कीमत अब ₹6.7 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी और इसका टॉप वैरिएंट मुंबई और दिल्ली में ₹9.92 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर अवेलेबल होगा।
सेलेरियो समेत कई मॉडलों की कीमतों में ₹32,500 तक की बढ़ोतरी
मारुति सुजुकी इंडिया ने 23 जनवरी को 1 फरवरी से अपने कई मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। बलेनो, सेलेरियो, वैगन-आर, ऑल्टो K10, SUVs ब्रेजा, ग्रैंड विटारा और एस-प्रेसो समेत कई मॉडलों की कीमतों में 32,500 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है।
मारुति सुजुकी ने कहा, ‘कंपनी कॉस्ट और ग्राहकों पर पड़ने वाले प्रभाव को कम करने के लिए कमिटेड हैं। हालांकि, हम बढ़े हुए खर्चों का कुछ हिस्सा बाजार पर डालने के लिए बाध्य हैं।’
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/11/32500_1739267639.jpg)
फ्रॉन्क्स की कीमत ₹5,500 और डिजायर की प्राइस ₹10,000 तक बढ़ेगी
प्राइस हाइक के बाद कॉम्पैक्ट SUV फ्रॉन्क्स की कीमत में 5,500 रुपए और कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर की कीमत में 10,000 रुपए तक की बढ़ोतरी होगी। कंपनी कई तरह की गाड़ियां बेचती है, जिसमें एंट्री-लेवल ऑल्टो के-10 (जिसकी कीमत 3.99 लाख रुपए से शुरू होती है) से लेकर इनविक्टो (जिसकी कीमत 28.92 लाख रुपए है) तक शामिल है।
सेलेरियो की एक्स-शोरूम कीमत में ₹32,500 तक बढ़ेगी
प्राइस हाइक के तहत, कॉम्पैक्ट कार सेलेरियो की एक्स-शोरूम कीमत में 32,500 रुपए तक की ग्रोथ होगी, जबकि प्रीमियम मॉडल इन्विक्टा की कीमत में 30,000 रुपए तक की बढ़ोतरी होगी।
भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी है मारुति सुजुकी
मार्केट शेयर के हिसाब से मारुति सुजुकी भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी है। भारतीय बाजार में इसकी 40% हिस्सेदारी है। नवंबर 2024 में कंपनी ने 1.44 लाख कारें बेची। सालाना आधार पर इसमें 7.46% की बढ़ोतरी हुई है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 1.34 लाख कारें डोमेस्टिक मार्केट में सेल की थी। यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में SUV सहित ब्रेजा, फ्रॉक, ग्रैंड विटारा की सेल में करीब 17% की एनुअल ग्रोथ हुई है।
Source link
#मरत #सजक #न #बलन #क #कमत #तक #बढ़ई #अब #इसक #कमत #लख #स #शर #हग #सलरय #क #कमत #तक #बढ़
2025-02-11 09:37:14
[source_url_encoded