0

मार्केटिंग ऑफिसर की साइलेंट अटैक से मौत: नींद खुली तो बोलना बंद किया; जिला अस्पताल पहुंचने पर हुई मौत – Betul News

बैतूल के एक निजी बैंक में सीनियर मार्केटिंग ऑफिसर की साइलेंट अटैक के बाद मौत हो गई। उन्हें जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। वे करीबी गांव धनोरा में रहते थे। अस्पताल पुलिस चौकी ने शनिवार को मृतक का पीएम कर शव परिजनों को सौ

.

अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि 39 वर्षीय सतीश रावत को बीती रात गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया था। यहां डॉक्टर्स ने उसकी जांच की तो वह मृत हो चुका था। संभवतः रास्ते में ही वह दम तोड़ चुका था। बताया जा रहा है कि सतीश रात को खाना खाकर सो गए थे। कुछ देर बाद बेचैनी होने पर वह जागा तो उन्होंने बोलना बंद कर दिया।

परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतक के शॉर्ट पीएम में मौत की वजह हार्ट अटैक सामने आई है। जिससे उसे साइलेंट अटैक की आशंका है।

सतीश के पिता बाबूलाल रावत ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे उन्हें समस्या हुई थी। उन्होंने कोई दर्द तो नहीं बताया लेकिन बोलना बंद कर दिया था। डॉक्टर्स ने इसे कार्डियक अरेस्ट बताया है। बता दें कि, सतीश इंडसइंड बैंक में सीनियर मार्केटिंग ऑफिसर के तौर पर पदस्थ थे। उनका एक आठ साल का बेटा भी है।

#मरकटग #ऑफसर #क #सइलट #अटक #स #मत #नद #खल #त #बलन #बद #कय #जल #असपतल #पहचन #पर #हई #मत #Betul #News
#मरकटग #ऑफसर #क #सइलट #अटक #स #मत #नद #खल #त #बलन #बद #कय #जल #असपतल #पहचन #पर #हई #मत #Betul #News

Source link