आईसीसी की ओर से जारी की गई नई रैंकिंग में वैसे तो बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं, लेकिन साउथ अफ्रीका के धाकड़ खिलाड़ी मार्को जानसेन ने तो इस बार कमाल ही कर दिया। चाहे बात गेंदबाजी की हो या फिर ऑलराउंडर्स की। दोनों जगह उनका जलवा देखने के लिए मिल रहा है। ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में तो मार्को जानसेन लंबी छलांग लगाते हुए सीधे दूसरे नंबर पर काबिज हो गए हैं।
मार्को जानसेन को हुआ जबरदस्त फायदा
आईसीसी की ओर से जारी गई नई रैंकिंग में अगर टेस्ट में गेंदबाजों की बात की जाए तो वहां पर अभी भी भारत के जसप्रीत बुमराह पहले नंबर पर हैं। उनकी रेटिंग इस वक्त 883 की चल रही है। टॉप 4 गेंदबाजों की रैंकिंग में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। बात अगर मार्को जानसेन की करें तो वे अब 19 स्थानों की छलांग लगाकर सीधे नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग अब बढ़कर 774 की हो गई है। ये जानसेन की ऑल टाइम हाई रैंकिंग है। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जानसेन ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी।
ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में भी जानसेन का जलवा
इस बीच टेस्ट ऑलराउंडर्स की रेटिंग की बात करें तो वहां पर भी वैसे तो अभी भी भारत के रवींद्र जडेजा पहले नंबर पर काबिज हैं। उनकी रेटिंग इस वक्त 423 की है। लेकिन रविचंद्रन अश्विन को पछाड़ते हुए साउथ अफ्रीका के मार्को जानसेन दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने 10 स्थानों की छलांग मारी है। इस वक्त उनकी रेटिंग 291 की है, जो ऑल टाइम हाई है। यानी चाहे गेंदबाजी हो या फिर ऑलराउंडर्स की लिस्ट। हर जगह केवल जानसेन का ही जलवा देखने के लिए मिल रहा है।
श्रीलंका के खिलाफ एक टेस्ट में झटके थे 11 विकेट
मार्को जानसेन ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में केवल 13 रन देकर सात विकेट अपने नाम किए थे। इसके बाद इसी मैच की दूसरी पारी में जानसेन ने 73 रन देकर श्रीलंका के चार खिलाड़ियों की पवेलियन की राह दिखाई थी। इस तरह से मैच में उन्होंने कल 11 विकेट अपने नाम किए। पहली पारी में उन्हें बल्लेबाजी का भी मौका मिला, जहां उन्होंने 13 रन की एक छोटी पारी खेली थी। इसी का फायदा अब जानसेन को रैंकिंग में मिलता हुआ दिख रहा है।
यह भी पढ़ें
टीम इंडिया ने धमाकेदार तरीके से की सेमीफाइनल में एंट्री, वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे ने मैदान पर मचाया गदर
यशस्वी जायसवाल को नुकसान, आईसीसी रैंकिंग में जो रूट को इस बल्लेबाज ने दी चुनौती
Latest Cricket News
Source link
#मरक #जनसन #न #आईसस #रकग #म #रच #इतहस #पहल #बर #हसल #कय #स #खस #मकम #India #Hindi
[source_link