महीने की शुरुआत 32 डिग्री से ऊपर तापमान के साथ हुई, 2-3 दिन बाद थोड़ी राहत मिलेगी
.
अजय कुमार शुक्ला, मौसम विशेषज्ञ 10 साल में मार्च का मिजाज ऐसा रहा है कि 24 से 31 मार्च के बीच ही तेज गर्मी का एहसास हुआ है। अधिकतम तापमान का उच्चतम स्तर इन्हीं 8 दिनों में गया है, लेकिन इस बार महीने की शुरुआत गरमागरम हुई है। तापमान अभी से 32 डिग्री या इससे अधिक रिकॉर्ड हो रहा है। हालांकि राहत की बात यह है कि अगली तीन-चार रातों में हल्का ठंडापन महसूस होगा। न्यूनतम तापमान अभी 17-20 डिग्री तक रिकॉर्ड हो रहा है। यह घटकर फिर से 12-13 डिग्री तक पहुंच जाएगा।
इसका असर यह होगा कि रात से अगले दिन सुबह 9 बजे तक भी मौसम ठंडा रहेगा। इसके बाद धूप न केवल तेज होगी, बल्कि तापमान भी तेजी से बढ़कर 30 डिग्री या इससे ज्यादा हो जाएगा। मार्च के शुरुआती 10 दिनों में भी दिन-रात का तापमान सामान्य रहता है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाने से दोपहर में हलके बादल छा रहे हैं। हवा भी पश्चिमी हो गई है। इस वजह से गर्मी तेज महसूस हो रही है, तापमान भी बहुत ज्यादा रिकॉर्ड हो रहा है। 6-7 मार्च तक विक्षोभ का असर समाप्त हो जाने से दिन का पारा भी कम होगा।
मार्च का मिजाज 28 मार्च 1892 को 41.1 डिग्री अधिकतम तापमान का उच्च स्तर 04 मार्च 1898 को 5 डिग्री रात के तापमान का निम्न स्तर 2015 में 48.8 मिलीमीटर कुल वर्षा हुई है 22.6 मिमी बारिश 14 मार्च 15 को हुई है, जो रिकॉर्ड है
#मरच #क #मसम #तक #हलक #रहत #फर #तज #गरम #क #दर #Indore #News
#मरच #क #मसम #तक #हलक #रहत #फर #तज #गरम #क #दर #Indore #News
Source link