0

मालगाड़ी के सामने कूदकर की आत्महत्या: तीन दिन बाद भी नही हुईं शिनाख्त, दो हिस्सों में बंटा शव – Betul News

बैतूल के सोनाघाटी में मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या करने वाले एक व्यक्ति की तीन दिन बाद भी शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृतक का शव जिला अस्पताल में रखवाया गया है। जिसका सोमवार को पीएम करवाया गया।

.

सोनाघाटी पुलिस चौकी प्रभारी वहीद खान के मुताबिक रेलवे प्रबंधन से जानकारी मिली थी कि एक व्यक्ति ट्रैक से गुजरने वाली मालगाड़ी के सामने कूद गया था। मालगाड़ी के पायलट ने इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल को दी थी। जिसके बाद कोतवाली पुलिस को मिली जानकारी पर रेलवे ट्रैक से शव बरामद किया गया था। मृतक का शव मालगाड़ी से करने की वजह से दो भागो में बंट गया है। जबकि उसका चेहरा और अन्य अंग भी क्षतिग्रस्त हो गए है।

मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृतक सफेद शर्ट और काले रंग का पैंट पहने हुए था। जबकि ट्रैक पर ही उसके जूते भी मिले है। अब तक आसपास किसी व्यक्ति के गुम होने की सूचना भी नहीं मिली है। जिसके कारण व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव को फ्रिजर में रखा गया है। उसके खराब होने की आशंका है। जिसकी वजह से आज पीएम के बाद दफनाने की प्रक्रिया की जाएगी।

Source link
#मलगड #क #समन #कदकर #क #आतमहतय #तन #दन #बद #भ #नह #हई #शनखत #द #हसस #म #बट #शव #Betul #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/betul/news/committed-suicide-by-jumping-in-front-of-a-freight-train-133907211.html