मालवा और निमाड़ क्षेत्र में रबी सीजन की जोरदार सिंचाई होने पर बिजली की मांग उच्च स्तर पर रिकॉर्ड हुई है। शुक्रवार और शनिवार को पश्चिम क्षेत्र बिजली कंपनी की अधिकतम बिजली मांग 6500 मेगावाट के पार रही। दैनिक सप्लाई 11.60 करोड़ यूनिट से ज्यादा दर्ज हुई
.
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी की एमडी रजनी सिंह ने बताया कि, कंपनी क्षेत्र में करीब 14.25 लाख कृषि पंप संचालित होते हैं। इससे बिजली की मांग में उच्च स्थिति निर्मित हुई है। उन्होंने बताया कि, सिंचाई के लिए सभी 15 जिलों में रोज 10 घंटे सप्लाई व्यवस्था प्रभावी है, जबकि शेष उपभोक्ताओं घरेलू, गैर घरेलू, औद्योगिक आदि श्रेणी के लिए 24 घंटे बिजली सप्लाई हो रही है।
पिछले 24 घंटों के दौरान 11.60 करोड़ यूनिट से ज्यादा सप्लाई हुई है। इसमें सबसे ज्यादा बिजली सप्लाई इंदौर और धार जिले में डेढ़ करोड़ से पौने दो करोड़ यूनिट, इसके बाद उज्जैन जिले में 1.36 करोड़ यूनिट, देवास जिले में 1.08 करोड़ यूनिट, रतलाम जिले में 88 लाख यूनिट, खरगोन जिले में 86 लाख यूनिट बिजली सप्लाई हुई। शेष जिलों में 35 लाख यूनिट से 60 लाख यूनिट की एक दिन में सप्लाई हुई।
कंपनी क्षेत्र में नवंबर में 171 करोड़ यूनिट सप्लाई
कंपनी क्षेत्र में इसी वर्ष नवंबर के दौरान अब तक बिजली की 171 करोड़ यूनिट सप्लाई हुई है। 1 अप्रैल से अब तक 1824 करोड़ यूनिट बिजली वितरण हो चुका है।
#मलवनमड़ #म #बजल #क #मग #मगवट #क #पर #एक #दन #म #करड़ #यनट #बजल #क #खपत #सबस #जयद #इदरधर #म #हई #सपलई #Indore #News
#मलवनमड़ #म #बजल #क #मग #मगवट #क #पर #एक #दन #म #करड़ #यनट #बजल #क #खपत #सबस #जयद #इदरधर #म #हई #सपलई #Indore #News
Source link