0

मालवा प्रांत सम्मेलन के आयोजन स्थल पर हुआ भूमि पूजन: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम की 24 दिसंबर से होगी शुरुआत – Neemuch News

नीमच में आगामी 24 दिसंबर से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का मालवा प्रांत का 57वां अधिवेशन होने जा रहा है। यह अधिवेशन शहर के शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय के पीछे स्थित मैदान पर आयोजित होगा। जिसमें प्रदेश भर के 1200 से अधिक विद्यार्थी भाग लेंगे।

.

दरअसल यहां पर पंडाल बनाया जाएगा, जिसमें अधिवेशन में शामिल होने वाले साथियों के रुकने, खाने-पीने की व्यवस्था की जाएगी।

भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य महेंद्र भटनागर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक शुभम अहीर, नगर मंत्री अमन बैरागी, जतिन शर्मा,ललित ग्वाला, सुनील कटारिया, निलेश पाटीदार, प्रहलाद राय गर्ग, सहित बड़ी संख्या में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता-पदाधिकारी मौजूद रहे।

#मलव #परत #सममलन #क #आयजन #सथल #पर #हआ #भम #पजन #अखल #भरतय #वदयरथ #परषद #क #करयकरम #क #दसबर #स #हग #शरआत #Neemuch #News
#मलव #परत #सममलन #क #आयजन #सथल #पर #हआ #भम #पजन #अखल #भरतय #वदयरथ #परषद #क #करयकरम #क #दसबर #स #हग #शरआत #Neemuch #News

Source link