0

मिठी गोबिंदराम और नवनिध स्कूल में मना गणतंत्र दिवस: इंटर हाउस खेल प्रतियोगिताओं में साधु वासवानी और स्वामी दयानंद प्रथम – Bhopal News

शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसायटी के अंतर्गत संचालित मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल और नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में 76वें गणतंत्र दिवस का आयोजन उत्साह और राष्ट्रीय भावना के साथ किया गया। इंटर हाउस प्रतियोगिताओं में नवनिध स्कूल में प्रथम स्थान पर

.

समारोह की शुरुआत ध्वजारोहण और दीप प्रज्ज्वलन से हुई। मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के अध्यक्ष सिद्ध भाऊजी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संस्था के सचिव घनश्याम बूलचंदानी, संयुक्त सचिव के एल रामनानी सहित दोनों विद्यालयों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण का केंद्र रही एनसीसी परेड का नेतृत्व कमांडर ओम चंदवानी और श्रेया शर्मा ने किया। एनसीसी ऑफिसर संत शर्मा, जिन्होंने आर्म्ड फोर्सेस से प्रशिक्षण प्राप्त किया है, के मार्गदर्शन में कैडेट्स ने अनुशासित मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। दोनों विद्यालयों के बैंड की सुंदर प्रस्तुति ने समारोह की शोभा बढ़ाई।

नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल की प्राचार्या अमृता मोटवानी ने अपने संबोधन में ‘उठो, जागो और प्राप्त करो’ का प्रेरक संदेश दिया। मुख्य अतिथि श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी ने अपने संबोधन में कहा कि कर्मठता, देशभक्ति, नेतृत्व क्षमता और अनुशासन ही देश के विकास की नींव हैं। समारोह में विद्यालय के शिक्षक और छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

संस्था के अध्यक्ष श्रद्धेय सिद्ध भाऊ ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासन और कठिन परिश्रम ही विद्यार्थी जीवन का आधार है। आपने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए बताया कि देश के उज्ज्वल भविष्य की जिम्मेदारी आज के युवाओं पर है। उन्होंने छात्रों को, पढ़ाई में मन लगाना, नियमित खेलों में रुचि लेना, स्वास्थ्य का ध्यान रखना, कसरत करना, सात्विक भोजन, समय का पालन इत्यादि कार्यों को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए के प्रेरित किया।

कक्षा 1 ‘बी’ के छात्र मोक्ष दासानी और कक्षा 5 की ऐश्वर्या जगनानी ने अपने प्रेरणादायक भाषणों के माध्यम से गणतंत्र दिवस की महत्ता और उन्नत भारत की प्रगति पर अपने विचार प्रस्तुत किए। विद्यालय के वार्षिक खेल उत्सव का उद्घाटन दोनों शैक्षणिक संस्थाओं के प्राचार्य, उपप्राचार्य के द्वारा किया गया।

15 जनवरी से 26 जनवरी तक आयोजित इन खेल प्रतियोगिताओं में थ्री लैग रेस, रिले रेस, 100 मीटर दौड़, कराटे, स्केटिंग, फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, पावर लिफ्टिंग आदि खेल शामिल थे। नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में खो-खो, स्क्वैश, मार्शल आर्ट, बैडमिंटन, जूडो, रिले रेस, थ्री लेग रेस, ब्रिक रेस, सेक रेस और अन्य प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। विजेता छात्रों को प्रमाणपत्र और ट्रॉफियों से सम्मानित किया गया।

विद्यालय में वर्ष भर आयोजित विभिन्न इंटर हाउस प्रतियोगिताओं में नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में प्रथम स्थान पर साधु वासवानी (ब्लू हाउस) एवं द्वितीय स्थान पर स्वामी दयानंद (ग्रीन हाउस) रहे। मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में प्रथम स्थान पर स्वामी दयानंद (ग्रीन हाउस) एवं द्वितीय स्थान पर स्वामी हीरानंद (रेड हाउस) रहे। दोनों विद्यालयों के सदनों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

संस्था के सचिव घनश्याम बूलचंदानी, अकादमिक डायरेक्टर गोपाल गिरधानी एवं अन्य सदस्यों ने उपस्थित सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और छात्रों को राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका लता मनवानी, चारुकेशी तिवारी एवं दुर्गा मिश्रा के मार्गदर्शन में कक्षा 11वीं की छात्राओं रोशनी असवानी, कृतिका लखवानी एवं शुभ ठाकुर ने किया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और मिष्ठान वितरण के साथ हुआ।

#मठ #गबदरम #और #नवनध #सकल #म #मन #गणततर #दवस #इटर #हउस #खल #परतयगतओ #मसध #वसवन #औरसवम #दयनद #परथम #Bhopal #News
#मठ #गबदरम #और #नवनध #सकल #म #मन #गणततर #दवस #इटर #हउस #खल #परतयगतओ #मसध #वसवन #औरसवम #दयनद #परथम #Bhopal #News

Source link