स्कूलों में बच्चों को पोषण आहार दिए जाने के लिए पहुंच रहे मिड-डे मिल में गुरुवार को जली हुई रोटी सप्लाई की गई। जिसे खाने में बच्चों का काफी परेशानी हुई। बच्चों और उनके अभिभावकों ने इसकी शिकायत स्कूल स्टाफ से भी की, लेकिन स्टाफ ने ठेकेदार समूह की गलती
.
पिछले वर्ष ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और कलेक्टर रुचिका चौहान ने खाना खाकर देखा और क्वालिटी घटिया होने पर जांच के निर्देश दिए थे। सिर्फ उसी वक्त स्कूलों का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार कर फाइलों में बंद कर दी। जबकि, स्कूल स्टाफ से लेकर जनशिक्षक और मिड डे मील विंग को इस खाने की क्वालिटी की मॉनिटरिंग करनी होती है।
गरीबों का राशन बेचने की आशंका, दुकान निलंबित
नई सड़क स्थित बाबन पायगा में कंट्रोल दुकान से स्कूटी पर अवैध 3 कट्टे में राशन सामग्री ले जाने का वीडियो वायरल होने के बाद इस कंट्रोल को निलंबित कर दिया गया है। वीडियो में पुष्टि हो रही है कि बाबन पायगा में मनीष कौरव की सुगंधा प्राथमिक उपभोक्ता भंडार (कंट्रोल दुकान) से एक स्कूटी पर व्यक्ति अवैध रूप से राशन सामग्री भरकर ले जा रहा है। खाद्य शाखा की टीम ने इस संबंध में संचालक से जवाब मांगा। लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। जिसके बाद दुकान निलंबित कर इसके उपभोक्ताओं दूसरी कंट्रोल पर अटैच कर दिया गया है।
#मड #ड #मल #य #कस #पषण #आहर #दन #पहल #टइट #पड #अब #सकल #म #भज #जल #रटय #Gwalior #News
#मड #ड #मल #य #कस #पषण #आहर #दन #पहल #टइट #पड #अब #सकल #म #भज #जल #रटय #Gwalior #News
Source link