0

मिथुन से ब्रेकअप के बाद खामोश रहने लगी थीं श्रीदेवी: को-स्टार सुजाता मेहता ने किया खुलासा, संगीता-सलमान के अफेयर पर भी की बात

4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतिघात, यतीम और गुनाह जैसी फिल्मों में नजर आईं एक्ट्रेस सुजाता मेहता ने अपने को-स्टार और फिल्म इंडस्ट्री के अफेयर्स पर बात की है। एक्ट्रेस ने बताया है कि जिस समय श्रीदेवी और मिथुन का ब्रेकअप हुआ था, उस समय वो श्रीदेवी के साथ फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। ब्रेकअप के बाद श्रीदेवी काफी चुप-चुप रहने लगी थीं।

हाल ही में हिंदी रश से बात करते हुए सुजाता मेहता ने बताया है कि एक समय में उनकी तुलना श्रीदेवी से की जाती थी। आगे उन्होंने कहा, सब कहते थे कि श्रीदेवी बहुत एरोगेंट है, लेकिन ऐसा नहीं है। वो मेरे साथ बहुत अच्छी थी। आप यकीन नहीं करेंगे, लेकिन उनके साथ हमेशा कोई न कोई रहता था। एक बार वो अपनी भतीजी के साथ थीं। मैं जमीन के सेट पर गई तब सबकी सीट लगी हुई थीं। जैसे ही मैं जाकर दूसरी सीट पर बैठ गई तो उन्होंने अपनी भतीजी को उठाकर उससे कहा कि वो मुझे साथ बैठने दे। हमारे बीच में कोई प्रॉब्लम नहीं थी।

आगे उन्होंने कहा, वो बहुत कम बोलती थीं। वो इंट्रोवर्ट थीं। तभी उनका दादा (मिथुन चक्रवर्ती) के साथ ब्रेकअप हुआ था। वो बहुत चुप रहती थीं। उनकी पर्सनल लाइफ में जाने का कोई मतलब नहीं था। मैं उनके डांस के बारे में बात करती थी।

बातचीत में आगे सुजाता मेहता ने सलमान खान और संगीता बिजलानी के रिलेशनशिप पर भी बात की है। उन्होंने कहा, मैं संगीता और जूही चावला मॉडलिंग के दिनों में साथ थे। हम साथ में कैलेंडर, प्रेस एड और मैगजीन के लिए शूट करते थे। रॉक्सी सिनेमा के सामने एक फोटोग्राफर का स्टूडियो हुआ करता था। मैं संगीता और जूही वहां शूट कर रहे थे अचानक वहां कोई आया। वो सलमान खान थे। तब सलमान और संगीता का अफेयर चल रहा था। मेरे ख्याल में वो सलमान खान की जिंदगी की पहली महिला थीं। सलमान उस समय बहुत सिंपल था। वो संगीता से मिलने आता था। वो उस समय स्टार नहीं था।

सुजाता मेहता ने बताया है कि उस समय सलमान ने फिल्मों में काम करना शुरू नहीं किया था और उन्हें कोई जानता भी नहीं था। सुजाता की सलमान से दूसरी मुलाकात तब हुई, जब उनके पिता सलीम खान ने सबको घर बुलाया था।

बताते चलें कि सुजाता 80 के दशक की जानी-मानी एक्ट्रेस थीं। 1987 की फिल्म प्रतिघात से फिल्मों में एंट्री करने वालीं सुजाता ने गुनाहों का देवता, आज की औरत, गुनाह, उधार की जिंदगी, हम सब चोर हैं और जंग जैसी फिल्मों में काम किया है।

एक्टर राजकुमार के साथ सुजाता।

एक्टर राजकुमार के साथ सुजाता।

Source link
#मथन #स #बरकअप #क #बद #खमश #रहन #लग #थ #शरदव #कसटर #सजत #महत #न #कय #खलस #सगतसलमन #क #अफयर #पर #भ #क #बत
2024-12-31 11:12:14
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fsridevi-remained-silent-after-her-breakup-with-mithun-revealed-co-star-sujata-mehta-134214504.html