सागर के कैंट थाना क्षेत्र में एक कोचिंग सेंटर संचालक ने मिलिट्री स्कूल धौलपुर में एडमिशन कराने का झांसा देकर 4.15 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। आरोपी रुपए लेकर फरार हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.
मढिया विट्ठलनगर निवासी हरीश कोरी (48) ने कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनका बेटा सदर क्षेत्र स्थित शौर्य एकेडमी सैनिक कोचिंग सेंटर में पढ़ता था। कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर योगेश गेहलोत ने उनके बेटे का मिलिट्री स्कूल धौलपुर में एडमिशन कराने का आश्वासन दिया। इस पर हरीश ने योगेश को 1.50 लाख रुपए नकद और 2.65 लाख रुपए फोन-पे के माध्यम से ट्रांसफर किए।
पीड़ित का आरोप है कि रुपए लेने के बाद आरोपी ने फोन उठाना बंद कर दिया। जब वह अपनी राशि की मांग करने गए, तो आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और मारपीट की धमकी भी दी। शिकायत पर कैंट पुलिस ने जांच करते हुए धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
#मलटर #सकल #म #एडमशन #करन #क #नम #पर #4.15लख #ठग #वपस #मगन #पर #क #गलगलज #शरय #एकडम #क #डयरकटर #पर #धखधड़ #क #आरप #Sagar #News
#मलटर #सकल #म #एडमशन #करन #क #नम #पर #4.15लख #ठग #वपस #मगन #पर #क #गलगलज #शरय #एकडम #क #डयरकटर #पर #धखधड़ #क #आरप #Sagar #News
Source link