0

मिल गई दंगल वाली बबीता! एक के बाद एक अखाड़े में 5 पहलवानों को चटाई धूल, बनी बिहार चैंपियन…देखें Video

मिल गई दंगल वाली बबीता! एक के बाद एक अखाड़े में 5 पहलवानों को चटाई धूल, बनी बिहार चैंपियन…देखें Video

गोपालगंज:- म्हारी छोरियां छोरों से कम है के…? यह बात केवल दंगल फिल्म के आमिर खान ही नहीं, बल्कि अब गोपालगंज जिले के लोग भी बोल रहे हैं. दरअसल जिले की एक छोरी ने ऐसा काम कर दिखाया है कि जिले के लोगों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है. कुचायकोट प्रखंड के बलिवन सागर पंचायत के शोभन चक गांव के रहने वाले प्रेम तिवारी की 17 वर्षीय पुत्री कल्पना तिवारी राजेश स्तरीय कुश्ती मल युद्ध प्रतियोगिता खेलने के लिए बेगूसराय गई थी. वहां कल्पना ने अपने भार वर्ग में एक-एक करके पांच महिला पहलवानों को पटखनी दे दिया और बिहार में पहला स्थान प्राप्त किया. जिस पर इन्हें एक लाख रुपये का पुरस्कार मिला.

दो राष्ट्रीय पहलवान को भी कर दिया चित
कल्पना तिवारी ने 50 किग्रा भार वर्ग मे सबसे पहले कैमुर जिले की राष्ट्रीय पहलवान अन्नु गुप्ता को पटखनी दी. इसके बाद फाइनल मे पटना की राष्ट्रीय पहलवान माही कुमारी के साथ 5 महिला पहलवान को हराकर पूरे बिहार मे प्रथम स्थान प्राप्त किया.

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और बिहार कुश्ती संघ के तत्वाधान में बिहार के बेगूसराय जिले में 25 और 26 दिसबंर को मल्ल युद्ध कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. पुरुष और महिला के अलग-अलग भार वर्गों में बिहारभर के सैकड़ों प्रतिभागी हिस्सा लेने आए थे. सभी भार वर्ग में पहला पुरस्कार 100000 रुपए का था. वहीं दूसरा पुरस्कार 50000 रुपए और00 तीसरा पुरस्कार 25000 रुपए का था.

ये भी पढ़ें:- कैसा सिला दिया ये वफा का…पड़ोसी बना प्रेमी, एक साल शादी का झांसा देकर किया ‘कांड’, अब दिखाया असली रंग

खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल
कल्पना के इस सफलता से जिलेभर के खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है. जिला कुश्ती संघ सचिव रामपूजन साहनी ने लोकल 18 को बताया कि कल्पना अभी भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा संचालित साई सेन्टर मे कुश्ती प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है, कई राष्ट्रीय कुश्ती मे बिहार का प्रतिनिधित्व कर चुकी है. इस जीत का श्रेय उसने अपने माता-पिता को दिया है.

Tags: Bihar News, Gopalganj news, Local18, Sports news

[full content]

Source link
#मल #गई #दगल #वल #बबत #एक #क #बद #एक #अखड #म #पहलवन #क #चटई #धल #बन #बहर #चपयन…दख #Video