0

…मिल गया महाकुंभ में Viral Girl मोनालिसा का घर, खूबसूरत आंखों ने दुनियाभर को बना दिया है दीवाना

प्रयागराज महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा अपनी खूबसूरत आंखों और संघर्ष भरी कहानी के कारण सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। खरगोन जिले की मोनालिसा विदेशी ग्राहकों को भी आकर्षित कर रही हैं। उनका परिवार वर्षों से धार्मिक स्थलों पर माला बनाने और बेचने का काम कर रहा है।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Sun, 19 Jan 2025 06:16:01 PM (IST)

Updated Date: Tue, 21 Jan 2025 05:04:28 PM (IST)

प्रयागराज महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा।

HighLights

  1. महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा हुई वायरल।
  2. खूबसूरत आंखों ने बनाया दुनियाभर में लोगों को दीवाना।
  3. खरगोन जिले के महेश्वर में है वायरल मोनालिसा का घर

नईदुनिया प्रतिनिधि, खरगोन। प्रयागराज महाकुंभ में खूबसुरत आंखों वाली माला बेचने वाली मोनालिसा वायरल है और पूरे सोशल मीडिया पर छाई हुई है। मोनालिसा मप्र के खरगोन जिले के महेश्वर की रहने वाली है। महेश्वर मोनालिसा महेश्वर में कई वर्षों से निवास कर रही है, फिलहाल मोनालिसा माता-पिता के साथ माला बेचने महाकुंभ गई है।

naidunia_image

कच्चा माल लाकर बनाते हैं माला

मोनालिसा के दादा लक्ष्मण ने बताया कि वह 20 साल पहले पट्टे मिले हैं। उन्होंने बताया कि वह वाराणसी, हरिद्वार से कच्चा माल लेकर आते हैं, यहां मालाएं बनाते हैं। एक माला 20 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये की होती है। इसमें रुद्राक्ष सहित अन्य मोतियों की माला होती है।

naidunia_image

कई वर्षों से कर रहे माला का व्यापार

मौनालिसा के दादा ने बताया कि परिवार कई वर्षों से मालाएं बनाकर बेचता है। इसमें ओंकारेश्वर, मांडू, महेश्वर सहित अन्य धार्मिक स्थलों या मेलों में माला बेचने जाते हैं।

दादा लक्ष्मण ने बताया कि मोनालिसा की एक बहन और दो भाई है। मोनालिसा माता-पिता के साथ ओंकारेश्वर, मांडू, महेश्वर सहित अन्य धार्मिक स्थलों और मेलों में माला बेचने जाती है।

naidunia_image

कौन है मोनालिसा

“मोनालिसा महाकुंभ में माला बेच रही हैं और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हैं। मोनालिसा के हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होते हैं। मोनालिसा का वीडियो बहुत वायरल है, उनके पास अब कंठी-माला खरीदने के लिए विदेशी ग्राहक भी आ रहे हैं, जबकि दिन भर मीडिया के कैमरे उनसे बात करते हैं।

naidunia_image

वह बहुत खुश हैं, कहती हैं मुझे तो भरोसा नहीं होता कि मुझे अब करोड़ों लोग जानते हैं। कदाचित मैं सेलीब्रेटी बन गई हूं। मोनालिसा को इंदौर की रहने वाली बताया गया था।

आंखों का रंग अलग होने के कारण “मोनालिसा” की सौंदर्य प्रशंसा हो रही है तो उनका गरीबी में बीता बचपन और पीड़ा भरी कहानी लोगों को झकझोर रही है।

naidunia_image

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fkhandwa-mahakumbh-viral-girl-monalisa-house-found-in-maheshwar-khargone-her-beautiful-eyes-have-made-whole-world-crazy-8377307
#…मल #गय #महकभ #म #Viral #Girl #मनलस #क #घर #खबसरत #आख #न #दनयभर #क #बन #दय #ह #दवन