शहर में एक महिला फिजियोथैरेपिस्ट ने तीन दिन पहले मिसरोद के प्राइवेट अस्पताल परिसर स्थित मंदिर से चांदी की मूर्ति चुराई थी। वह कार से चोरी करने पहुंची थी। पुलिस ने मूर्ति बरामद करने के साथ कार जब्त कर ली है। पूछताछ में महिला चोर ने बताया वह शौक पूरा क
.
डीसीपी जोन-2 संजय अग्रवाल ने बताया कि 11 जनवरी को प्राइवेट अस्पताल के राजेश कुमार सिंह ने मिसरोद थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें बताया कि अस्पताल परिसर में श्रीराम मंदिर में 9 जनवरी की शाम पूजा करने पहुंचे पंडितजी ने अंदर रखी चांदी की मूर्ति गायब होने की सूचना दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
इसमें एक महिला मंदिर के अंदर जाती और बाहर निकलती दिखाई दी। उसके हाथ में दो बॉक्स भी थे। मंदिर से बाहर निकलते ही महिला कार से रवाना हो गई। पुलिस ने कार नंबर के आधार पर चालक का पता लगाया, तो यह मोनिका चेलानी की निकली। महिला फिजियोथैरेपिस्ट है। पुलिस ने उसके साधना एंकलेव स्थित घर पर दबिश देकर पूछताछ की तो पूरी कहानी खुल गई। अलमारी से चुराई मूर्ति बरामद की। मूर्ति की कीमत 60 हजार रुपए बताई जा रही है।
पुलिस को शक- पहले भी कर चुकी है चोरी पुलिस को शक है महिला इससे पहले भी चोरी की वारदात को अंजाम दे चुकी है। महिला का पूरा रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। जांच में यह भी पता चला है महिला के पिता की फैक्ट्री रह चुकी है।
#मसरद #क #असपतल #म #बन #मदर #क #ममल #कर #स #आई.. #मदर #स #चद #क #मरत #चर #ल #गई #फजयथरपसट #Bhopal #News
#मसरद #क #असपतल #म #बन #मदर #क #ममल #कर #स #आई.. #मदर #स #चद #क #मरत #चर #ल #गई #फजयथरपसट #Bhopal #News
Source link