0

मिस वर्ल्ड के चलते ऐश्वर्या को नहीं मिली राजा हिंदुस्तानी: डायरेक्टर धर्मेश दर्शन बोले- ऐसी एक्ट्रेस चाहता था जो पूरा समय फिल्म को दे; मेला भी ठुकराई

2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

7 जनवरी को साल 2000 में रिलीज हुई मेला की रिलीज को 25 साल पूरे हो चुके हैं। फिल्म में ट्विंकल खन्ना, आमिर खान और फैजल खान लीड रोल में थे। हालांकि ये बात कम लोग ही जानते हैं कि ट्विंकल से पहले ये फिल्म ऐश्वर्या राय को ऑफर हुई थी। इसके अलावा वो धर्मेश दर्शन की फिल्म राजा हिंदुस्तानी से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली थीं। अब फिल्म के डायरेक्टर धर्मेश दर्शन ने ऐश्वर्या की जगह ट्विंकल को कास्ट करने की वजह बताई है।

हाल ही में बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में डायरेक्टर धर्मेश दर्शन से पूछा गया कि क्या वाकई मेला के लिए ऐश्वर्या राय पहली पसंद थीं। इस पर उन्होंने कहा, जी हां, वो फिल्म राजा हिंदुस्तानी (1996) में मेम साहब का रोल करने के लिए भी मेरी पहली पसंद थीं। मेरा दिल उन्हें लेना चाहता था। लेकिन उन्हें उस समय अर्जेंटली मिस वर्ल्ड के लिए जाना था। मैं कोई चांस नहीं लेना चाहता था। मैं एक ऐसी एक्ट्रेस चाहता था, जो पूरा समय फिल्म और बॉलीवुड को दे।

उनकी कृपा है कि उन्होंने इस बात को दिल पर नहीं लिया। यही वजह है कि वो फिल्म मेला में मेरे लिए कैमियो करने के लिए राजी हो गईं। उन्हें आमिर नहीं फैजल के साथ पेयर किया गया था। उनके लेवल की हीरोइन ने शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान के साथ काम किया था, इसके बावजूद वो कैमियो के लिए राजी हो गईं और वो कई घंटों तक ड्राइव करके उस सीन के लिए आईं।

बातचीत के दौरान धर्मेश दर्शन ने ये भी बताया है कि कई महिलाओं ने ऐश्वर्या की जगह मेला में ट्विंकल को लेने पर उनसे कई बार सवाल किए गए। उन्होंने कहा, मैं कई महिलाओं से मिला था, जिन्होंने मुझसे कहा था, क्या सर आपने ऐश्वर्या को कैमियो दिया और ट्विंकल खन्ना को इतना बड़ा रोल दे दिया।

बताते चलें कि सालों पहले वॉग मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय ने बताया था कि उन्हें मिस वर्ल्ड बनने से पहले ही 4 बड़ी फिल्मों के ऑफर मिले थे, हालांकि पेजेंट के लिए उन्होंने सभी 4 फिल्में ठुकरा दी थीं।

ऐश्वर्या ने बताया है कि फिल्म राजा हिंदुस्तानी ठुकराने के बाद वो आमिर खान के कहने पर फिल्म के प्रीमियर पर पहुंची थीं। यहीं उन पर संजय लीला भंसाली की नजर पड़ी और उन्हें फिल्म हम दिल दे चुके सनम मिल गई।

Source link
#मस #वरलड #क #चलत #ऐशवरय #क #नह #मल #रज #हदसतन #डयरकटर #धरमश #दरशन #बल #ऐस #एकटरस #चहत #थ #ज #पर #समय #फलम #क #द #मल #भ #ठकरई
2025-01-14 01:00:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Faishwarya-did-not-get-raja-hindustani-because-of-miss-world-134287115.html