4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सिंगर मीका सिंह ने हाल ही में अनंत अंबानी की शादी के बारे में बात की। मीका ने कहा कि उन्हें बहुत बुरा लगा कि शादी में उन्हें 2 करोड़ रुपए की घड़ी नहीं मिली। सिंगर ने अनंत अंबानी से अपील करते हुए कहा कि अगर कभी मौका मिले, तो कम से कम 1 करोड़ रुपए की घड़ी तो गिफ्ट कर दें।
पिंकविला से बातचीत में मीका सिंह ने कहा, ‘अनंत अंबानी ने अपनी शादी में आए मेहमानों को लग्जरी घड़ी गिफ्ट की थी, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपए थी। सभी लोग अपनी-अपनी घड़ी दिखा रहे थे और फोटोज पोस्ट कर रहे थे। लेकिन मुझे बहुत बुरा लगा कि उन्होंने मुझे कोई घड़ी गिफ्ट नहीं की।’

इसके साथ ही मीका सिंह ने अनंत अंबानी से अपील करते हुए कहा, ‘जब भी आपको मौका मिले, जो भी आपकी इच्छा हो, 2 करोड़ या 1 करोड़ की घड़ी, इससे कम नहीं। मुझे भेज देना। मैं कभी मना नहीं करता।’
इसके अलावा, मीका सिंह ने अनंत अंबानी की शादी की तारीफ भी की। उन्होंने कहा, ‘बहुत से लोग अंबानी परिवार से इस शादी पर इतना पैसा खर्च करने के लिए नाराज थे, लेकिन किसी ने यह नहीं देखा कि इस शादी के कारण कितने लोगों को रोजगार भी मिला। मान लीजिए अगर 2000 लोग शादी में आए, तो इतने सारे लोगों के खाने की तैयारी के लिए भी कई लोगों को हायर किया गया, जिससे उन्हें रोजगार मिला।’

अगर एक शादी के जरिए 1 लाख लोगों को रोजगार मिल रहा है, तो मैं कहूंगा, अनंत जी रोज ऐसी पार्टी करो। मैं उन्हें सलाम करूंगा और यह फ्लैटरिंग करने के लिए नहीं कह रहा, बल्कि उनका धन्यवाद करना चाहूंगा।’
2024 में हुई थी अनंत और राधिका की शादी
अनंत अंबानी की शादी चर्चाओं में बनी थी। 12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने मुंबई में जियो वर्ल्ड सेंटर में सात फेरे लिए थे। यह रॉयल शादी बीते कई समय से चर्चा में बनी हुई थी। शादी से पहले हुई सगाई और दो प्री-वेडिंग ने भी जमकर सुर्खियां बटोरी थीं।
इस शादी में देश-विदेश की कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत की थी। वहीं, अनंत अंबानी ने अपने दोस्तों को 2 करोड़ रुपए की लग्जरी रिस्ट वॉच गिफ्ट की थी।
Source link
#मक #न #अनत #अबन #स #क #लगजर #घड #क #डमड #बल #शद #म #महमन #क #गफट #क #घड #लकन #मझ #भल #गए
2025-03-08 22:30:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fmika-singh-felt-bad-when-anant-ambani-didnt-gift-him-a-rs-2-crore-watch-134607201.html