16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मीका सिंह ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि वो और कपिल शर्मा ने केआरके के घर जाकर बदतमीजी की थी। इसके जवाब में अब केआरके ने कहा है कि कपिल और मीका नशे में उनके घर आए थे, जिस पर उन दोनों को सिक्योरिटी गार्ड ने थप्पड़ मारा था।
केआरके ने अपने नए यूट्यूब वीडियो में कहा, बॉलीवुड में एक अनपढ़, गंवार, गधे की तरह हिनहिनाने वाला सिंगर है। लेकिन फिर भी ये आदमी अपने आप को सिंगर कहता है।
आगे केआरके ने लल्लनटॉप के उस इंटरव्यू का जिक्र किया, जिसमें मीका ने कहा कि वो केआरके से दुबई में मिले थे और बदतमीजी की थी। अगले दिन मीका ने कहा था कि उन्हें कुछ भी याद नहीं।
इस पर केआरके ने कहा, ये अनपढ़, गंवार बिल्कुल सही कह रहा है। ये मुझे दुबई में मिला था। ये काफी दिनों से मुझे कॉल कर रहा था और कह रहा था आपसे मिलना है। मैंने कहा आ जाओ। तो इसने वादा किया, लेकिन नहीं आया। दूसरे दिन मैंने उसके मैनेजर से पूछा कि जब इसने कहा था कि आएगा तो क्यों नहीं आया।
इसके मैनेजर ने मुझे बताया कि वो बहुत डर रहा है। उसे लग रहा है कि वो मेरे घर पर आएगा तो मैं उसे किडनैप कर लूंगा। मैंने उसके मैनेजर से कहा कि मुझे इस फकीर को किडनैप करके क्या मिलेगा। इसके पास है क्या जो मुझे देगा। अगर कोई अमीर आदमी हो उसे किडनैप किया जाए तो उससे कुछ मिल भी सकता है।
आगे केआरके ने बताया है, इसके मैनेजर ने मुझसे कहा आप होटल में ही आ जाओ। ये दुबई के एक होटल में ठहरे हुए थे। उस वक्त हनी सिंह बहुत बड़े स्टार हुआ करते थे। जो लोग शो करवा रहे थे, उन्होंने हनी सिंह को बहुत बड़ा सुइट दिया हुआ था और इस लुक्खे सिंगर को एक छोटा सा रूम दिया था, जिसमें एक बेड पड़ा हुआ था। तो हम लोग हनी सिंह के रूम में गए, इसके रूम में नहीं बैठे।
दुबई के होटल में हुई मुलाकात की तस्वीर।
केआरके ने बताया है कि मीका ने उन्हें शो देखने बुलाया था, लेकिन वो बहाना बनाकर निकल गए। आगे केआरके ने मुंबई में हुई मीका और कपिल से मुलाकात की बात की। उन्होंने कहा, मीका सिंह ने इंटरव्यू में कहा था कि ये और कपिल शर्मा मेरे घर आए थे और भारी बदतमीजी की थी। हुआ ये था कि रात में इन दोनों ने पी हुई थी। कपिल शर्मा और ये घटिया सिंगर मेरे घर पर आए।
उन्होंने घर आकर सिक्योरिटी से कहा कि भाई से मिलना है। सिक्योरिटी ने उन्हें कहा कि भाई सो रहे हैं, अभी नहीं मिल सकते। इन दोनों ने घर के नीचे फोटो खिंचवाए और मिलने की जिद करने लगे। दोनों ने पी हुई थी। सिक्टोरिटी गार्ड ने इनसे जाने को कहा, लेकिन ये जाने को तैयार नहीं थे। तो मेरे सिक्योरिटी गार्ड ने इन दोनों को 2-2, 3-3 तमाचे खींचे।
केआरके ने कहा कि अगली सुबह उन्होंने देखा कि कपिल ने कुछ ट्वीट किए हैं, जिसके बाद दोनों की सोशल मीडिया पर बहस हुई थी। केआरके ने ये भी दावा किया कि अगले दिन उन्होंने मीका के घर जाकर उन्हें थप्पड़ मारा था।
Source link
#मक #सह #क #बयन #पर #कआरक #क #पलटवर #कह #नश #म #कपल #शरम #क #सथ #घर #आय #मर #सकयरट #न #दन #क #थपपड #मर #थ
2025-01-01 06:34:14
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fkrk-hits-back-at-mika-singhs-statement-revealed-security-guard-hit-them-134218891.html