16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सिंगर मीका सिंह ने बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर के साथ वेब सीरीज में काम करने के अनुभव को साझा किया है। एक इंटरव्यू में मीका ने कहा है कि क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘डेंजरस’ में अभिनेत्री बिपाशा बसु के साथ काम करना उनके लिए बुरा अनुभव रहा। बिपाशा बसु ने मीका सिंह के इस बयान पर पलटवार किया है।

एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने अपनी इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा है- जहरीले लोग अराजकता पैदा करते हैं, उंगली उठाते हैं, दोष मढ़ते हैं और जिम्मेदारी लेने से बचते हैं। विषाक्तता और नकारात्मकता से दूर रहें। भगवान सब का भला करें।

बता दें कि वेब सीरीज ‘डेंजरस’ को सिंगर मीका सिंह ने विक्रम भट्ट के साथ प्रोड्यूस किया था। पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में सिंगर ने कहा था कि बिपाशा ने सीरीज में काम करते समय नखरे दिखाए थे। इसी रवैये की वजह से आज उनके पास काम नहीं है। भगवान सब देख रहा है। मैं बिपाशा के पति करण ग्रोवर को बहुत पसंद करता था और उनके साथ 4 करोड़ रुपए की बजट में वेब सीरीज बनाना चाह रहा था, लेकिन बिपाशा और करण की वजह से बजट 14 करोड़ रुपए तक पहुंच गया था।

मीका सिंह ने आगे बताया था कि शूटिंग के दौरान बिपाशा ने बहुत नाटक किए। इसकी वजह से उन्हें इस बात का हमेशा अफसोस रहेगा कि उन्होंने वेब सीरीज प्रोड्यूस क्यों की। सिंगर ने यह भी बताया कि उन्होंने कभी भी पेमेंट में देरी नहीं की। जब डबिंग की बात आई तो किसी न किसी का गला हमेशा खराब रहता है। अगर एक समय बिपाशा बीमार रहती थीं , तो दूसरे समय करण बीमार रहते थे।
बात करें वेब सीरीज ‘डेंजरस’ की तो यह ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स ओरिजिनल पर 2020 में स्ट्रीम हुई थी। इस सीरीज को भूषण पटेल ने डायरेक्ट की थी।
Source link
#मक #सह #क #बयन #पर #बपश #बस #क #पटलवर #बल #जहरल #लग #अरजकत #पद #करत #ह #खद #क #गलत #दसर #पर #मढत #ह
2025-03-03 22:30:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fbipasha-basus-retort-on-mika-singhs-statement-134576866.html