0

मीजल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण शुरू: 8 फरवरी तक चलेगा विशेष अभियान, स्वास्थ्य केंद्रों में आज लग रहे कैंसर जांच शिविर – Sehore News

सीहोर में मीजल्स और रूबेला के उन्मूलन के लिए विशेष टीकाकरण कैचअप राउंड का दूसरा चरण शुरू हो गया है। यह अभियान 8 फरवरी तक चलेगा, जिसमें मीजल्स और रूबेला से प्रभावित बच्चों की पहचान कर उनका टीकाकरण किया जाएगा।

.

सीएमएचओ डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया के अनुसार, एचएमआईएस डाटा के विश्लेषण के बाद हाई रिस्क उपस्वास्थ्य केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए क्षेत्रीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को अनमोल टैबलेट भी वितरित किए गए हैं।

इसके साथ ही 4 फरवरी को जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिविल अस्पताल और जिला अस्पताल में कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में 30 से 65 साल की उम्र के लोगों की कैंसर के लिए जांच की जाएगी और संभावित मरीजों की पहचान की जाएगी।

#मजलसरबल #टककरण #अभयन #क #दसर #चरण #शर #फरवर #तक #चलग #वशष #अभयन #सवसथय #कदर #म #आज #लग #रह #कसर #जच #शवर #Sehore #News
#मजलसरबल #टककरण #अभयन #क #दसर #चरण #शर #फरवर #तक #चलग #वशष #अभयन #सवसथय #कदर #म #आज #लग #रह #कसर #जच #शवर #Sehore #News

Source link