16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
साल 1972 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म पाकीजा, बेहतरीन डायलॉग्स, भव्य सेट और डिजाइनर कपड़ों के लिए जानी जाती है। ये बात कम लोग ही जानते हैं कि फिल्म की लीड एक्ट्रेस मीना कुमारी ने ही फिल्म के लिए अपने ज्यादातर कपड़े खुद डिजाइन किए थे। अब हाल ही में कंगना ने इस पर बात करते हुए कहा है कि महिलाओं के टैलेंट को कम समझा जाता है, क्योंकि लोगों को लगता है कि उन्हें कामुक दिखाना चाहिए न कि इंटेलेक्चुअल।
कंगना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से मीना कुमारी से जुड़ी एक वीडियो शेयर की है, जिसमें जानकारी दी गई है कि पाकीजा में मीना कुमारी ने खुद सारे कपड़े डिजाइन किए हैं। इसके साथ कंगना ने लिखा है, क्या हम ये जानते हैं। क्या हम ये जानते हैं कि वो एक बेहतरीन कवि और गीतकार भी थीं। लेकिन खूबसूरत महिला के टैलेंट को हमेशा कम आंका जाता है, जिससे उसे आसानी से कामुक बनाया जा सके और कभी बौद्धिक नहीं बनाया जा सके।

जल्द बन सकती है मीना कुमारी पर बायोपिक
पॉपुलर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा बीते लंबे समय से लीजेंड्री एक्ट्रेस मीना कुमारी की जिंदगी पर बायोपिक बना सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में कृति सेनन मीना कुमारी की भूमिका निभा सकती हैं। फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2023 से शुरू की जाने वाली थी, हालांकि किसी कारण से ये टल गई है। मिड डे की रिपोर्ट में कहा गया था कि मीना कुमारी के आइकॉनिक लुक को तैयार करने के लिए समय की जरूरत है और फिल्ममेकर्स किसी तरह की लापरवाही नहीं करना चाहते।

कंगना रनोट की बात करें तो एक्ट्रेस की फिल्म इमरजेंसी जनवरी में रिलीज हुई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी। अब फिल्म को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया है। आने वाले दिनों में कंगना तनु वेड्स मनु 3 और सीताः द इन्कार्नेशन जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आने वाली हैं।
Source link
#मन #कमर #क #यद #कर #भडक #कगन #रनट #कह #पकज #म #उनहन #कपड #डजइन #कए #लकन #महलओ #क #सरफ #सकसअलइज #बतय #जत #ह #इटलकचअल #नह
2025-03-23 05:37:21
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fkangana-ranaut-got-angry-remembering-meena-kumari-134693409.html