6 मिनट पहलेलेखक: आशीष तिवारी
- कॉपी लिंक
‘बिग बॉस 16’ में नजर आ चुकी सौंदर्या शर्मा इन दिनों ‘हाउसफुल 5’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इससे पहले वह अक्षय कुमार के एक विज्ञापन में नजर आ चुकी हैं। दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने ‘हाउसफुल 5’ और करियर से जुड़ी बातें शेयर कीं। उन्होंने बताया कि एक्टर बनने के बारे में सोचना ही गुनाह है। मुंबई आने के बाद पेरेंट्स से रिश्तेदार बोलते थे कि बॉयफ्रेंड संग भाग गई होगी। आइए जानते हैं, बातचीत के दौरान सौंदर्या शर्मा ने और क्या कहा।
‘हाउसफुल 5’ की अभी से खूब चर्चा हो रही हैं, इस फिल्म के बारे कुछ बताएं?
किसी भी न्यूकमर के लिए इतना बड़ा मौका मिलना बहुत ही सौभाग्य की बात होती है। इस फिल्म के लिए मैं साजिद नाडियाडवाला और उनकी वाइफ वर्धा नाडियाडवाला की बहुत ही शुक्रगुजार हूं। साजिद सर और वर्धा ने मुझे इस मुकाम पर पहुंचाया है। जहां अक्षय सर के साथ काम करने का मौका मिला है। हाउसफुल फ्रेंचाइजी की बहुत बड़ी फैन रही हूं। फिल्म के गाने पर खूब डांस किए हैं। आज उसी फिल्म की फ्रेंचाइजी में काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
इस बार कहानी में क्या नयापन है?
अब तक हमने इससे पहले 4 फ्रेंचाइजी में जो कहानी देखी है। उससे यह फिल्म काफी अलग है। इस बार पूरी तरह से धमाल होने वाला है। इसमें मेरा किरदार ऐसा है, जिसे लोग पहचान नहीं पाएंगे। इस बात को मैं इसलिए कॉन्फिडेंस से कह सकती हूं, क्योंकि शूटिंग के दौरान मेरी ही टीम कई बार मुझे नहीं पहचान पाई।
इस फिल्म में मौका कैसे मिला?
मैं वर्धा के साथ वर्कआउट करती हूं। उन्होंने मेरी शोरील और एड देखी थी। एक दिन उनका फोन आया कि साथ में चाय पीनी है। उस दिन थोड़ी बारिश हो रही थी। मैं उनसे मिलनी गई तो वो बोलीं कि हमने डिसाइड किया है कि तुम ‘हाउसफुल 5’ का हिस्सा होगी। मुझे यकीन ही नहीं हुआ कि मेरे साथ क्या हो रहा था। जब डाक्यूमेंट पर साइन करने के लिए बोलीं तो मैं अपना सिग्नेचर ही भूल गई थी।
फिल्म की शूटिंग के दौरान माहौल कैसा रहता है?
एकदम पिकनिक जैसा माहौल रहता है। मुझे एक सेकेंड के लिए भी नहीं लगा कि फिल्म के सेट पर हूं। सेट पर खूब मस्ती होती है, लेकिन जैसे ही शॉट शुरू होता है। सब अपने काम में बिजी हो जाते हैं। अक्षय सर, रितेश सर,अभिषेक सर के साथ बहुत ही अच्छा अनुभव रहा है। सेट पर सब खूब मस्ती करते हैं।
अक्षय कुमार शूटिंग के दौरान प्रैंक करने के लिए बहुत मशहूर हैं?
अक्षय सर एक बहुत बड़े प्रैंकस्टर हैं। एक बार जैकलीन के फोन से मुझे मैसेज कर दिए थे। बाकी अक्षय सर की एक बहुत अच्छी खूबी है कि वो अच्छे काम करने के लिए प्रोत्साहित भी करते रहते हैं।
फिल्म की शूटिंग में सबसे चुनौतीपूर्ण क्या रहा?
जब मेरा इन्ट्रो सीन शूट हो रहा था, तब बहुत ज्यादा नर्वस थी। इस सीन से पहले मैं गिर पड़ी थी। मुझे लग रहा था कि पता नहीं सीन ठीक से होगा कि नहीं होगा। पसीने छूट रहे थे। मेरी हालत ठीक ऐसी हो गई थी जैसे एग्जाम के पहले दिन होता है।
किरदार को लेकर किस तरह की तैयारियां की ?
मैं फिल्म में बहुत अलग दिख रही हूं। इसमें गंभीर किरदार नहीं है। यह फिल्म ही बहुत ही अलग तरह की है। ऐसा भी नहीं है कि कॉमेडी फिल्म है तो हर कोई कॉमेडी कर रहा है। फिल्म के डायरेक्टर तरुण मनसुखानी मुझे सारे सिचुएशन समझा दिए थे। उसी को मैं फॉलो कर रही थी।
क्या अक्षय कुमार को अपनी लकी चार्म मानती हैं?
अक्षय सर को मैं हमेशा से अपना लकी चार्म मानती हूं। 2017 में ‘रांची डायरीज’ से डेब्यू किया था। यह फिल्म अनुपम खेर ने प्रोड्यूस की थी। फिल्म के ट्रेलर लांच में अक्षय सर आए थे। उस वक्त मैं बहुत खुश थी। मुझे लग रहा था कि इंडस्ट्री में अच्छी शुरुआत हो जाएगी। यह नहीं पता था कि इस फिल्म के बाद चार साल तक काम नहीं मिलेगा। फिर 2022 में ‘बिग बॉस 16’ में मौका मिला।
बिग बॉस से कितना फायदा मिला?
बिग बॉस से बड़ा एक्सपोजर तो मिलता ही है। जिन्हें कोई नहीं जानता था, उन्होंने शो से अपनी पहचान बना ली। ‘बिग बॉस’ के समय ही मेरी फिल्म ‘थैंक गॉड’ रिलीज हुई थी। जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ कैमियो था। उसी समय डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर वेब सीरीज ‘कर्म युद्ध’ और जी5 पर कंट्री माफिया रिलीज हुई थी। ‘बिग बॉस’ की वजह से लोगों ने इनमे मेरे किरदार को नोटिस किया था।
अब तक की जर्नी कैसी रही?
बहुत ही मुश्किल जर्नी रही है। स्टार बनने के बारे में सोचना ही लोगों की निगाह में गुनाह होता है। मुंबई आई तो रिश्तेदार पेरेंट्स से कहते थे कि बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई होगी। पेरेंट्स को कन्वेंस करना सबसे बड़ा टास्क था। इंडस्ट्री में कब मौका मिलेगा, इसकी कोई गारंटी नहीं है। मेहनत तो हर क्षेत्र में हैं, लेकिन उसमें काबिलियत के हिसाब से मौके मिल जाते हैं। इंडस्ट्री में ऐसा नहीं है। यहां टैलेंट के साथ किस्मत का होना बहुत जरूरी है।
मुंबई आने के बाद किस तरह की चुनौतियां रहीं?
मुंबई आने के बाद सबसे बड़ी समस्या यह थी कि किस पर विश्वास करें। मुझे प्रोड्यूसर- डायरेक्टर्स के ऑफिस तक पता नहीं थे । इंटरनेट पर सबके ऑफिस के एड्रैस गलत होते हैं। सबसे बड़ा चैलेंज कास्टिंग डायरेक्टर के बारे में पता करना था। जब काम मिलने शुरू हुए तो मेरी मेरी काफी आलोचना भी हुई। लोगों को लगता था कि डेंटिस होकर पान मसाला का एड कैसे कर सकती हूं ।
जब आपको पहली बार अक्षय के साथ विज्ञापन मिला था तो क्या प्रतिक्रिया थी?
अक्षय सर के साथ उसमें अजय देवगन सर और शाहरुख सर भी थे। ऐसे में उनके साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिलेगा तो कौन मना करेगा। मेरे लिए तो सुनहरा मौका था। मैं इन तीनों ही की बड़ी फैन हूं। मुझे एक्टर इसलिए ही बनना था कि उनकी हीरोइन बनने का मौका मिले। बाकी मैं तो किरदार निभा रही थी, जरूरी नहीं कि एड और फिल्म में जो किया रियल में भी वही इंसान हूं।
Source link
#मबई #आई #त #रशतदर #बल #बयफरड #सग #भग #गई #हग #हउसफल #क #एकटरस #सदरय #बल #एकटर #बनन #क #बर #म #सचन #ह #गनह
2024-11-05 01:30:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fwhen-she-came-to-mumbai-relatives-said-she-must-have-run-away-with-her-boyfriend-133907533.html