किशनगंज थाने की पुलिस मंगलवार को मुंबई-आगरा नेशनल हाइवे पर चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक लग्जरी कार की जब पुलिस ने तलाशी ली तो कार में दो बॉक्स में वाइल्ड लाइफ का करीब 30 किलो मीट बरामद हुआ। पुलिस ने कार सवार तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपी मुंबई के रहने वाले हैं और उनके नाम सलमान खान उम्र 42 साल, इम्तियाज खान उम्र 39 और जौहर हुसैन 69 साल हैं।
मध्यप्रदेश में खूब वायरल हो रहा शादी का ये कार्ड, निमंत्रण के साथ किया करबद्ध निवेदन…
वन विभाग के एसडीओ का कहना है कि जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह किस जानवर का मांस है। आशंका है कि गाड़ी से बरामद किया गया मांस काले हिरण का है। वन विभाग के अनुसार ये तीनों आरोपी लग्जरी कार में दो बॉक्स में भरकर मीट भोपाल से मुंबई की ओर ले जा रहे थे।
दूल्हे पर फायरिंग, बग्गी से कूदकर बचाई जान
Source link
#मबई #क #सलमन #क #लगजर #कर #म #मल #कल #हरण #क #मस #गरफतर #news #accused #Mumbai #arrested #smuggling #wildlife #meat #luxury #car
https://www.patrika.com/indore-news/mp-news-accused-from-mumbai-arrested-for-smuggling-wildlife-meat-in-a-luxury-car-19202623