0

मुंबई पुलिस समय रैना और रणवीर अलाहबादिया से करेगी पूछताछ: यूट्यूब से भी हटा ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ का विवादित एपिसोड; NHRC ने की थी मांग

21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया के आपत्तिजनक बयान के बाद विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच यूट्यूब ने वीडियो को हटा लिया है। केस दर्ज होने के बाद मुंबई पुलिस ने समय रैना और रणवीर अलाहबादिया से संपर्क किया है।

पुलिस ने दोनों को जांच अधिकारियों के सामने उपस्थित होकर सहयोग करने और इस मामले में अपना पक्ष रखने के लिए कहा है।

दरअसल, नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन NHRC ने यूट्यूब को पत्र लिखकर इस एपिसोड को प्लेटफॉर्म से हटाने की मांग की थी। हालांकि, इस मामले में रणवीर अलाहबादिया माफी भी मांग चुके हैं।

'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में बोल्ड कॉमेडी कंटेंट होता है। इस शो के दुनियाभर में 73 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में बोल्ड कॉमेडी कंटेंट होता है। इस शो के दुनियाभर में 73 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।

NHRC ने यूट्यूब से विवादित एपिसोड हटाने को कहा था

NHRC के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने बताया था कि यूट्यूब को भेजी गई शिकायत में शो के जरिए नकारात्मकता, भेदभाव, धार्मिक और सांस्कृतिक असहिष्णुता और महिलाओं-बच्चों के प्रति अपमानजनक और अश्लील बातों के प्रसारण को लेकर गंभीर चिंताएं जताई गईं।

इसके अलावा आरोप लगाया गया था कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर शो अश्लील और भद्दी सामग्री प्रसारित करता है और भ्रामक संदेश फैलाकर समाज में गलत मानसिकता को बढ़ावा देता है।

जानें पूरा मामला

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना का शो है, जिस पर विवाद हो रहा है। यह एपिसोड 8 फरवरी को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। इस शो में बोल्ड कॉमेडी कंटेंट होता है। इस शो के दुनियाभर में 73 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। इस शो में पेरेंट्स और महिलाओं को लेकर ऐसी बातें कही गईं, जिनका जिक्र दैनिक भास्कर यहां नहीं कर सकता है।

सोशल मीडिया पर रणवीर और समय ट्रोल हुए।

सोशल मीडिया पर रणवीर और समय ट्रोल हुए।

रणवीर समेत समय रैना, अपूर्वा मखीजा पर केस

बॉम्बे हाईकोर्ट के एडवोकेट आशीष राय की शिकायत के बाद मुंबई के खार थाने में रणवीर अलाहबादिया, इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो इंडियाज गॉट लेटेंट के ऑर्गनाइजर के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी। वहीं, असम में भी FIR दर्ज कराई गई।

भोपाल में हिंदू संगठनों का विरोध

भोपाल में भी हिंदू संगठन ‘संस्कृति बचाओ मंच’ ने वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने रणवीर अलाहबादिया और समय रैना भोपाल ना आने की चेतावनी दी है।

आज तक से बात करते हुए ‘संस्कृति बचाओ मंच’ के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा, ‘जिस माता-पिता के चरणों में स्वर्ग होता है और जिस मां में पूरा ब्रह्माण्ड समाया हुआ है, उनके ऊपर जिस तरह से टिप्पणी की गई है, वो बताता है कि ये लोग कितने निकृष्ट हैं और इनपर तो कड़ी कार्रवाई होनी ही चाहिए।’

————–

इससे जुड़ी खबर पढ़ें..

पेरेंट्स पर भद्दे कमेंट, यूट्यूबर अलाहबादिया ने माफी मांगी:पीएम से सम्मानित हो चुके; मुंबई में रणवीर समेत समय रैना, अपूर्वा मखीजा पर केस

पेरेंट्स और महिलाओं पर भद्दे कमेंट मामले में यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो इंडियाज गॉट लेटेंट के ऑर्गनाइजर के खिलाफ मुंबई में FIR दर्ज हुई है। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…

Source link
#मबई #पलस #समय #रन #और #रणवर #अलहबदय #स #करग #पछतछ #यटयब #स #भ #हट #इडयज #गट #लटट #क #ववदत #एपसड #NHRC #न #क #थ #मग
2025-02-11 06:10:12
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fmumbai-police-begin-inquiry-into-podcaster-ranveer-allahbadia-and-samay-raina-controversial-comment-on-india-got-latent-134454087.html