नई दिल्ली2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पाकिस्तानी मूल का कनाडाई बिजनेसमैन तहव्वुर राणा अभी अमेरिकी जेल में है।
मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाया जाएगा। अमेरिकी कोर्ट ने प्रत्यर्पण संधि के तहत राणा के भारत में प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है। इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, राणा को डिप्लोमैटिक चैनल के जरिए भारत लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
26 नवंबर 2008 को मुंबई में लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने हमले किए थे। उनमें 166 लोग मारे गए और 300 घायल हुए थे। मरने वालों में कुछ अमेरिकी नागरिक भी थे। एनकाउंटर में पुलिस ने 9 आतंकवादियों को मार गिराया और अजमल कसाब को गिरफ्तार किया था। 2012 में उसे फांसी दे दी गई।
हेडली का मददगार था राणा राणा के वकील ने डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में फैसले के खिलाफ अर्जी दाखिल की थी, जिसे खारिज कर दिया गया था। मुंबई हमले की 405 पन्न की चार्जशीट में राणा का नाम भी आरोपी के तौर पर दर्ज है। इसके मुताबिक राणा ISI और लश्कर-ए-तैयबा का मेंबर है। मुंबई चार्जशीट के मुताबिक राणा आरोपी डेविड कोलमैन हेडली को मदद कर रहा था।
15 अगस्त 2024 को खारिज हुई थी राणा की अपील प्रत्यर्पण के फैसले के खिलाफ राणा की अपील को अमेरिकी अदालत ने 15 अगस्त को खारिज किया था। अमेरिकी अदालत ने 15 अगस्त को अपने फैसले में कहा था कि दोनों देशों के बीच प्रत्यर्पण संधि के तहत उसे भारत भेजा जा सकता है।
पाकिस्तानी मूल के कनाडाई बिजनेसमैन राणा ने नाइंथ सर्किट कोर्ट में पिछले साल एक याचिका दायर की थी। उसने गुहार लगाई थी कि सुनवाई तक उसे भारत को न सौंपा जाए। मई 2023 में भी एक अमेरिकी अदालत ने राणा की तरफ से दायर याचिका को खारिज कर दिया था।
Source link
#मबई #हमल #क #आरप #तहववर #रण #भरत #लय #जएग #अमरक #न #आतक #क #परतयरपण #क #मजर #द #डवड #कलमन #हडल #क #मददगर #थ
https://www.bhaskar.com/national/news/mumbai-attack-2611-accused-tahawwur-rana-us-court-extraditable-to-india-134219367.html