0

मुंबई हमले के गुनहगार अब्दुल रहमान मक्की की मौत – India TV Hindi

आतंकी अब्दुल रहमान...

Image Source : FILE
आतंकी अब्दुल रहमान मक्की

लाहौरः मुंबई आतंकी हमलों का गुनहगार और प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के डिप्टी चीफ हाफिज अब्दुल रहमान मक्की की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मक्की का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार हाफ़िज़ अब्दुल रहमान मक्की की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई हो गई है।   

जमात-उद-दावा का डिप्टी चीफ था मक्की

जानकारी के अनुसार, मक्की मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का रिश्तेदार था और प्रतिबंधित जमात-उद-दावा के उप प्रमुख था। जमात-उद-दावा (जेयूडी) के अनुसार, प्रोफेसर अब्दुल रहमान मक्की पिछले कुछ दिनों से बीमार था और लाहौर के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज हो रहा था। 

साल 2020 में सुनाई गई थी सजा

जेयूडी के एक अधिकारी ने बताया कि मक्की को आज सुबह दिल का दौरा पड़ा और उसने अस्पताल में अंतिम सांस ली। जेयूडी प्रमुख हाफिज सईद के रिश्तेदार मक्की को आतंकवाद रोधी अदालत ने 2020 में आतंकवाद के वित्तपोषण के मामले में छह महीने की कैद की सजा सुनाई थी। मक्की जेयूडी का उप प्रमुख था और आतंकवाद के मामले में सजा सुनाए जाने के बाद से उसकी अधिक चर्चा नहीं हुई। 

साल 2023 में घोषित किया गया था वैश्विक आतंकवादी 

पाकिस्तान मुत्तहिदा मुस्लिम लीग (पीएमएमएल) ने एक बयान में कहा कि मक्की पाकिस्तानी विचारधारा का समर्थक था। मक्की को 2023 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक आतंकवादी घोषित किया गया था, जिसके तहत उसकी संपत्ति जब्त की गई, यात्रा पर प्रतिबंध लगाया गया और हथियार पर प्रतिबंध लगाए गए। मक्की की तलाश भारत के साथ ही कई अन्य देशों को भी थी। 

मुंबई हमले में मारे गए थे कई लोग

बता दें कि लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने 26 दिसंबर, 2008 को मुंबई में हमला कर दिया था। जिसमें सौ से अधिक लोग मारे गए थे। अप्रैल में सोशल मीडिया पर अफवाहें उड़ी थीं कि मास्टरमाइंड हाफिज सईद को भी बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इनपुट- पीटीआई

Latest World News



Source link
#मबई #हमल #क #गनहगर #अबदल #रहमन #मकक #क #मत #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/asia/hafiz-abdul-rehman-makki-passes-away-due-to-heart-attack-reports-pakistan-media-2024-12-27-1100860