0

मुंह बोले चाचा ने की छात्रा से छेड़छाड़: दबाव बनाने हाथ की नस काटने दी धमकी, कहा- शादी करूंगा – Indore News

इंदौर में मुंह बोले चाचा ने एक 15 साल की नाबालिग के साथ छेड़छाड़ कर दी। आरोपी ने उसे अकेला पाकर उसके साथ हरकत करते हुए शादी को लेकर दबाव बनाया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी मुंह बोले चाचा के खिलाफ केस दर्ज किया है। एरोड्रम पुलिस ने बताया कि 10 वी क्लास

.

इस तरह की बात से पीड़िता ने उसे रोका तो आरोपी ने उसका हाथ पकड़ा और कहा कि उसकी बात नही मानेगी तो वह हाथ की नस काटकर सुसाइड कर लेगा। वही छात्रा को भी जान से मारने की धमकी दी। छात्रा इस दौरान अपने घर के अंदर चली गई। बाद में उसने मां को जानकारी दी, बताया कि वह बुरी नीयत से पहले भी पीछा करता था। लेकिन परिवार की बदनामी के चलते यह बात उसने किसी को नही बताई। छेड़छाड़ कर पीड़िता को पीटा जूनी इंदौर में भी एक लड़के ने अपने पड़ोस में रहने वाली लड़की से छेडछाड़ की। लड़की ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस ने बताया कि 12 वी में पढ़ने वाली छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने अभिषेक शिव साठे पर छेडछाड़, मारपीट और धमकी के मामले में केस दर्ज किया गया है।

पीड़िता गुरुवार को अपनी मां के साथ थाने पहुंची, उसने बताया कि शाम 7 बजे वह घर के बाहर अपने मामा की बेटी के साथ बैठी थी। अभिषेक उसके पास पहुंचा। हाथ पकड़कर अपनी तरफ खींचा। इस दौरान विरोध किया तो मामा की बेटी घर के अंदर मां को बुलाने भागी।

तब अभिषेक ने गलत तरीके से टच किया। वही कहा कि उसके साथ चलना पड़ेगा। इस दौरान मां आई तो उसने डंडा उठाकर उसके साथ और मां के साथ भी मारपीट की, वही जान से मारने की धमकी देने लगा।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Findore%2Fnews%2Fthe-so-called-uncle-molested-the-student-134229858.html
#मह #बल #चच #न #क #छतर #स #छड़छड़ #दबव #बनन #हथ #क #नस #कटन #द #धमक #कह #शद #करग #Indore #News