0

मुंह में कपड़ा ठूंसकर बुजुर्ग को पीटा, मौत: सीधी में रास्ते के विवाद में 10 लोगों ने की मारपीट; परिजन का प्रदर्शन – Sidhi News

अस्पताल के बाहर रोते मृतक के परिजन।

सीधी जिले के हड़वडो गांव में रास्ते के विवाद ने रविवार को खूनी रूप ले लिया। दबंगों ने 60 वर्षीय बुजुर्ग परमेश्वर प्रसाद साकेत की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

.

घटना दोपहर करीब 1 बजे की है। आरोपी बाबूलाल साकेत समेत 10 लोग बुजुर्ग को घसीटकर बाबूलाल के घर ले गए। वहां उन्होंने मुंह में कपड़ा ठूंस उनकी बेरहमी से पिटाई की। शोर सुनकर जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब तक बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी।

शव के पास रोते परिजन।

प्रदर्शन के दाैरान अस्पताल में समझाइश के लिए पहुंची पुलिस।

प्रदर्शन के दाैरान अस्पताल में समझाइश के लिए पहुंची पुलिस।

अस्पताल के बाहर विलाप करते परिजन।

अस्पताल के बाहर विलाप करते परिजन।

कोर्ट के आदेश के बाद भी किया निर्माण

मृतक के बेटे नंदलाल साकेत ने बताया कि उनका रास्ते को लेकर राम मिलन साकेत, लछिमन साकेत और बाबूलाल साकेत से तीन-चार साल से विवाद चल रहा था। कोर्ट से जीतने के बाद भी विपक्षी पक्ष ने रास्ते पर निर्माण शुरू कर दिया था। तहसीलदार के आदेश पर निर्माण गिराया गया।

पुलिस की कार्रवाई से नाराज होकर दिया घटना को अंजाम

रविवार को गांव के प्रवीण सिंह चौहान के उकसाने पर वे फिर निर्माण करने लगे। पीड़ित पक्ष की सूचना पर पुलिस ने सुबह निर्माण कार्य रुकवाया था। इसी बात से नाराज होकर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया।

अस्पताल परिसर में लगी भीड़।

अस्पताल परिसर में लगी भीड़।

परिजनों ने किया अस्पताल के बाहर प्रदर्शन

घटना के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने शव को जिला अस्पताल के बाहर रखकर प्रदर्शन किया। कोतवाली थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।

#मह #म #कपड #ठसकर #बजरग #क #पट #मत #सध #म #रसत #क #ववद #म #लग #न #क #मरपट #परजन #क #परदरशन #Sidhi #News
#मह #म #कपड #ठसकर #बजरग #क #पट #मत #सध #म #रसत #क #ववद #म #लग #न #क #मरपट #परजन #क #परदरशन #Sidhi #News

Source link