35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एक्टर मुकेश खन्ना अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। एक्टर ने हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा पर तंज कसा। उन्होंने सोनाक्षी को रामायण की जानकारी न होने के लिए एक्ट्रेस के पिता शत्रुघ्न सिन्हा को जिम्मेदार ठहराया।
आजकल के बच्चों को काफी गाइडेंस की जरूरत है- मुकेश
मुकेश खन्ना ने सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में कहा- मुझे लगता है कि आजकल के बच्चों को काफी गाइडेंस की जरूरत है। नई पीढ़ी के बच्चे भटक रहे हैं। गर्लफ्रेंड- बॉयफ्रेंड के साथ घूमते रहते हैं। आज के बच्चे इंटरनेट के कारण भटक रहे हैं। उन्हें अपने दादा-दादी के नाम भी याद नहीं रहते। एक लड़की को तो ये भी नहीं पता था कि भगवान हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लाए थे। जबकि वो लड़की शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी है।
शत्रुघ्न सिन्हा पर भड़के मुकेश खन्ना
इस बातचीत के बीच में उन्हें टोकते हुए पूछा कि क्या वह सोनाक्षी सिन्हा के बारे में बात कर रहे हैं। जिस पर मुकेश खन्ना ने कहा- हां, मैं सोनाक्षी की ही बात कर रहा हूं और उसके इस अधूरे ज्ञान के लिए उसके पिता शत्रुघ्न सिन्हा जिम्मेदार हैं। उसके भाइयों का नाम लव और कुश हैं, और घर का नाम रामायण है, फिर भी उसको रामायण का ज्ञान नहीं है।
भारतीय संस्कृति ओर सनातन धर्म का ज्ञान जरूरी
मुकेश खन्ना ने आगे कहा- उस समय लोग इस बात से काफी नाराज थे कि सोनाक्षी को इतना भी नहीं पता था, लेकिन मैं कहूंगा कि यह उसकी गलती नहीं है, उसके पिता की गलती है। उन्होंने अपने बच्चों को यह क्यों नहीं सिखाया? वे इतने मॉडर्न क्यों हो गए? अगर मैं आज शक्तिमान होता, तो मैं बच्चों को बैठाकर उन्हें भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म के बारे में सिखाता।
साल 2019 में पूछा गया था एक्ट्रेस से सवाल
बता दें, यह पूरा मामला साल 2019 में कौन बनेगा करोड़पति शो का है। शो के दौरान सोनाक्षी से एक सवाल पूछा गया था कि भगवान हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लाए थे? जिसका जवाब सोनाक्षी नहीं दे पायी थीं। जवाब नहीं देने के कारण एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रोल किया गया था।
Source link
#मकश #खनन #न #सनकष #क #परवरश #पर #उठए #सवल #कह #रमयण #क #बर #म #भ #नह #जनत #एकटरस #अधर #जञन #क #लए #मतपत #जममदर
2024-12-17 02:30:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fmukesh-khanna-raised-questions-on-sonakshi-sinha-upbringing-134135123.html