कलीम के बेटे हाफिज पर केस दर्ज।
मुंबई में रह रहे एक गुंडे के बेटे ने मुखबिरी की शंका में गांव के एक व्यक्ति को धमकाया हैं। उसने फोन कर धमकी दी कि तेरे हाथ-पैर तोड़ दूंगा। मामले में पीड़ित ने कॉल रिकॉर्डिंग के साथ पुलिस अधीक्षक और सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की। जिसके बाद थाना पंधाना पुल
.
दरअसल, 7 फरवरी बोरगांव चौकी अंतर्गत खिराला गांव में एक खेत पर दबिश देकर पुलिस ने जुआ खेल रहे चार लोगों को पकड़ा था। इनमें जुआरी और गुंडा कलीम उर्फ कल्लू पिता गुलाम खान भी था। उसने मौके पर काफी देर तक ड्रामा किया। पुलिसकर्मियों को वर्दी उतारने तक की धमकी दी। जिसके बाद पुलिस ने गंभीर धाराएं लगाई और आरोपियों को जेल भेज दिया था।
घटना के अगले दिन 8 फरवरी को आरोपी कलीम उर्फ कल्लू के बेटे हफीज खान जो कि मुंबई में रहता है, उसने फोन पर गांव के ही रहने वाले रईस उर्फ भूरू खान को धमकाया। इस बात पर धमकी दी कि उसी ने जुए की मुखबिरी की हैं। इसी शंका में अश्लील गलियां दी और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद 17 फरवरी को भी हफीज ने रईस को फोन पर गालियां दी। जान से मारने की धमकी देकर इंस्टाग्राम पर भी कॉल किया।
इधर, फरियादी रईस ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक और सीएम हेल्पलाइन पर की। शिकायत पर पुलिस ने कलीम के बेटे हाफिज के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। जान से मारने की धमकी देने सहित अश्लील गालियां देने संबंधी धाराओं में पंधाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।
मामले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
बदमाश बोला- तू RSS का आदमी, वर्दी उतरवा दूंगा:
खंडवा में लिस्टेड बदमाश कलीम खान को उसके दोस्तों के साथ जुआ खेलते पुलिस ने पकड़ा तो उसने हंगामा कर दिया। इस दौरान उसने पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की। कलीम ने चौकी प्रभारी रामप्रकाश यादव को धमकाते हुए कहा कि ‘तू आरएसएस का आदमी है, तेरी वर्दी उतरवा दूंगा।’ इसका वीडियो भी सामने आया है। पढ़े पूरी खबर
#मखबर #क #शक #म #मबई #स #फन #पर #धमक #खडव #म #गड #कलम #क #बट #पर #कस #पलस #न #कलम #क #जआ #खलत #पकड़ #थ #Khandwa #News
#मखबर #क #शक #म #मबई #स #फन #पर #धमक #खडव #म #गड #कलम #क #बट #पर #कस #पलस #न #कलम #क #जआ #खलत #पकड़ #थ #Khandwa #News
Source link