हत्या के बाद मृतक का शव जिला अस्पताल मुरार में स्ट्रेचर पर पड़ा हुआ।
ग्वालियर में पुलिस से मुखबिरी के शक में भाई और भतीजों ने अपने चाचा की हत्या कर दी। आपसी विवाद के बाद युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया गया। बीचबचाव में चचेरा भाई और आरोपी भतीजे की पत्नी घायल हो गई। घटना रविवार रात मेला ग्राउंड गोला का मंदिर की है। घट
.
डॉक्टरों ने चाचा को मृत घोषित कर दिया। मृतक व हमलावर सभी महाराष्ट्र के रहने वाले हैं और आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन आरोपी अभी फरार है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।
घटना स्थल पर पुलिस जांच करते हुए।
अचानक से कर दिया हमला महाराष्ट्र के नादेड़ निवासी शंकर उर्फ खारग पवार कुछ सालों से मध्यप्रदेश के सेंधवा में रह रहा था। कुछ महीने पहले ही वह गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के मेला ग्राउंड में आकर पत्नी व बच्चों के साथ रहने लगा।
रविवार को उसका भाई डेमपिया पवार, बेटा जगदीश पवार, अंकुश पवार, पत्नी रेखा पवार आए थे। उनके बीच बातचीत चल रही थी कि तभी जगदीश और अंकुश ने चाकू निकालकर शंकर पवार पर हमला बोल दिया।
उसे बचाने के लिए शंकर का बेटा योगेश और रेखा आए। वे भी चाकू लगने से घायल हो गए। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी अंकुश को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपी भाग गए।
घायलों को पुलिस उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंची, जहां पर डाॅक्टरों ने शंकर को मृत घोषित कर दिया। जबकि आरोपी की पत्नी रेखा और योगेश को गंभीर घायल हालत में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
विवाद को लेकर कई कहानी शंकर और आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं। उन्हें शंका थी कि शंकर उनकी पुलिस से मुखबिरी करता था। इसके चलते ही उन्होंने उसकी हत्या की है। वहीं, एक कहानी यह भी सामने आई थी कि आरोपी और मृतक के बीच लेन-देन का विवाद है। पता चला है कि मृतक शंकर पर भी मर्डर सहित कई मामले दर्ज हैं।
सीएसपी मुरार राजीव जंगले ने कहा

रंजिश के चलते एक युवक की उसके भतीजों ने हत्या कर दी है। चचेरा भाई और आरोपियों की मां भी बीच-बचाव करते हुए घायल हुए हैं। एक आरोपी को पकड़ लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
#मखबर #क #शक #म #भईभतज #न #क #यवक #क #हतय #गवलयर #म #बतचत #क #दरन #हआ #ववदबचन #आय #बट #और #आरप #क #पतन #भ #घयल #Gwalior #News
#मखबर #क #शक #म #भईभतज #न #क #यवक #क #हतय #गवलयर #म #बतचत #क #दरन #हआ #ववदबचन #आय #बट #और #आरप #क #पतन #भ #घयल #Gwalior #News
Source link