0

मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर का जिपं सीईओ ने किया निरीक्षण: ग्रामीणों की समस्याएं सुन अधिकारियों को दिए कार्रवाई के निर्देश – Morena News

जिले में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत शिविर का आयोजन जारी है। शनिवार को ग्राम पंचायत रिठौरा का पुरा और इकहरा में शिविर आयोजित किए गए। जिला पंचायत सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले ने रिठौरा का पुरा में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों स

.

डॉ. गढ़पाले ने निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनकी विभिन्न शिकायतों का जायजा लिया। शिकायतें आधार अपडेशन, दिव्यांग प्रमाण पत्र, नाला निर्माण, पोषण सुविधाओं की कमी, पेंशन योजनाओं में विलंब, और कृषि से संबंधित योजनाओं से जुड़ी थी। सीईओ ने मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए।

शिकायतों पर वेतन रोकने के निर्देश

ग्रामीणों ने शिविर के दौरान सचिव और रोजगार सहायक की लापरवाही की शिकायत की। इन शिकायतों पर सीईओ डॉ. गढ़पाले ने दोनों कर्मियों का तीन दिन का वेतन राजसात करने और आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश जनपद सीईओ को दिए। निरीक्षण के दौरान डॉ. गढ़पाले ने आठवीं कक्षा की छात्रा काजल निषाद से चर्चा की और उसकी शैक्षणिक रुचि की सराहना की। उन्होंने बालिका को प्रोत्साहित करते हुए उसे पुरस्कृत भी किया।

मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान का प्रगतिशील लक्ष्य

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि 11 दिसंबर से 26 जनवरी 2025 तक चलने वाले मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय योजनाओं का त्वरित लाभ पहुंचाना है। रिठौरा का पुरा और इकहरा पंचायत के शिविर में कुल 39 आवेदन प्राप्त हुए। इन आवेदनों के समाधान के लिए जिला प्रशासन तत्परता से कार्य कर रहा है।

#मखयमतर #जनकलयण #शवर #क #जप #सईओ #न #कय #नरकषण #गरमण #क #समसयए #सन #अधकरय #क #दए #कररवई #क #नरदश #Morena #News
#मखयमतर #जनकलयण #शवर #क #जप #सईओ #न #कय #नरकषण #गरमण #क #समसयए #सन #अधकरय #क #दए #कररवई #क #नरदश #Morena #News

Source link