0

मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर: ग्राम केवटी में 24 लाख से अधिक राशि से बनने वाली सीसी रोड का भूमि पूजन – Indore News

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत जनशिविरों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक उषा ठाकुर दीदी के नेतृत्व वाली महू विधानसभा की कवटी पंचायत में 24 लाख से अधिक राशि के तीन सीसी रोड के कार्य प्रारंभ किए गए। भाजपा क

.

भूमिपूजन करते हुए भाजपा नेता

कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा के वरिष्ठ नेता कंचनसिंह चौहान, जनपद पंचायत के अध्यक्ष सरदार मालवीय, जनपद सींओ पंकज दरोठिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश यादव, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष बीरबल डाबर, पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष गुलाब राजोरा, सरपंच राजूबाई, सुभाष पाटीदार, अजय केथवास, जनपद सदस्य रमेश परमार, कुलदीप चौहान, सुजानसिंह, बाबू पटेल, हबीब पटेल, लोकेश झिझोरिया, संदीप रोजगार सहायक, महेंद्र तंवर, अर्जुन राजावत, कुलदीप चौहान सहित अनेक ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ग्राम पंचायत सचिव सुधीर जाटव ने किया। बुथ अध्यक्ष हबीब पटेल ने आभार माना।

#मखयमतर #जनकलयण #शवर #गरम #कवट #म #लख #स #अधक #रश #स #बनन #वल #सस #रड #क #भम #पजन #Indore #News
#मखयमतर #जनकलयण #शवर #गरम #कवट #म #लख #स #अधक #रश #स #बनन #वल #सस #रड #क #भम #पजन #Indore #News

Source link