सीधी के नेबूहा गांव में सोमवार शाम मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत विशेष शिविर लगाया गया। स्थानीय विधायक रीति पाठक की मौजूदगी में आयोजित शिविर में कुल 64 हितग्राहियों ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन किए।
.
विधायक पाठक ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश भर में चल रहे शिविरों का उद्देश्य गरीब परिवारों को सरकारी योजनाओं से जोड़ना और उनकी समस्याओं का समाधान करना है। शिविर में कुसमी विकासखंड के विभागों के प्रमुख और ग्राम पंचायत के सरपंच भी मौजूद रहे।
शिविर के दौरान मिले 64 आवेदनों में से 41 का निराकरण मौके पर ही किया गया। बाकी को विभिन्न शासकीय विभागों के माध्यम से लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए ऑनलाइन पंजीकृत किया गया है। इन आवेदनों में पेंशन, समग्र आईडी में नाम जोड़ने, आयुष्मान कार्ड बनाने, वारिसान में नाम जोड़ने और आधार ई-केवाईसी जैसी विभिन्न योजनाओं से संबंधित मामले शामिल हैं, जिन पर प्रशासनिक अधिकारी आगे कार्रवाई करेंगे।
शिविर में विधायक ने जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी।
#मखयमतर #जनकलयण #शवर #म #तवरत #समधन #म #स #आवदन #क #नपटर #सध #वधयक #रत #पठक #रह #मजद #Sidhi #News
#मखयमतर #जनकलयण #शवर #म #तवरत #समधन #म #स #आवदन #क #नपटर #सध #वधयक #रत #पठक #रह #मजद #Sidhi #News
Source link