0

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल मुरैना आएंगे: सुरजनपुर गांव में CM राइज स्कूल की रखेंगे आधारशिला – Morena News

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल (बुधवार) मुरैना एवं श्योपुर जिले का दौरा करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सुबह 11ः40 बजे भोपाल से ग्वालियर आएंगे।

.

इसके बाद 11ः45 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12ः15 बजे श्योपुर जिले के वीरपुर पहुंचेंगे। वीरपुर में संयुक्त वन प्रबंधन समितियों का सम्मेलन तथा शासकीय भवनों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।

मुख्यमंत्री दोपहर 2ः40 बजे वीरपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर अपरान्ह 03ः10 बजे मुरैना जिले के ग्राम सुरजनपुर आएंगे। ग्राम सुरजनपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का शुभारंभ एवं सीएम राइज स्कूल का भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव शाम 4ः35 बजे ग्राम सुरजनपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर सायं 4ः50 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे।

ग्वालियर में कार्यक्रम के शामिल होकर शाम 6 बजे वायुयान एयरपोर्ट ग्वालियर से सायं 6ः45 बजे भोपाल पहुंचेंगे।

#मखयमतर #ड #महन #यदव #कल #मरन #आएग #सरजनपर #गव #म #रइज #सकल #क #रखग #आधरशल #Morena #News
#मखयमतर #ड #महन #यदव #कल #मरन #आएग #सरजनपर #गव #म #रइज #सकल #क #रखग #आधरशल #Morena #News

Source link