0

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने टीटी नगर स्टेडियम में राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई और रन फार यूनिटी को हरी झंडी दिखाई

मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री, विश्वास कैलाश सारंग, विधायक भगवान दास सबनानी, महापौर कृष्णा गौर, अपर मुख्य सचिव श्रीमती स्मिता भारद्वाज घाटे आदि मौजूद है।

By Lalit Katariya

Publish Date: Tue, 29 Oct 2024 09:36:59 AM (IST)

Updated Date: Tue, 29 Oct 2024 04:59:31 PM (IST)

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव “रन फॉर यूनिटी” को हरी झंडी दिखाते हुए।

HighLights

  1. “रन फॉर यूनिटी” देश की एकता, स्वास्थ्य और फिटनेस के संकल्प को दर्शाती है
  2. मुख्यमंत्री ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।
  3. “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम राजधानी के युवाओं ने बढ़चढ़ कर भागीदारी की।

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता, स्वास्थ्य और फिटनेस के संकल्प को दर्शाती “रन फॉर यूनिटी” की पहल अभूतपूर्व है। स्वतंत्रता के साथ ही सरदार पटेल ने देश के स्वास्थ्य की सर्वाधिक चिंता की।

विभिन्न रियासतों द्वारा अपनाए गए विपरीत विचारों के बावजूद दो साल से भी कम समय में रियासतों का विलय कराकर सरदार पटेल ने देश को वर्तमान स्वरूप प्रदान किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के उद्दात और विराट व्यक्तित्व को समाज में पुनर्स्थापित करने के लिए देश को “रन फॉर यूनिटी” का विचार प्रदान किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव भारत की अखंडता को समर्पित लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में तात्या टोपे नगर स्टेडियम में आयोजित “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उपस्थितजन को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम में सहभागिता कर रहे ऊर्जावान युवाओं को झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में विधायक भगवान दास सबनानी, भोपाल महापौर मालती राय, मुख्य सचिव अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव स्मिता भारद्वाज घाटे और खेल संचालक डा रवि कुमार गुप्ता, संयुक्त संचालक बीएस यादव सहित जन-प्रतिनिधि, अधिकारी तथा बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे।

खेल एवं युवक कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को एक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पृथक मत रखने वाले राजे-राजवाड़ों से संघर्ष किया और देश को वर्तमान स्वरूप प्रदान किया। “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम देश की एकता और अखंडता को कायम रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराने का अवसर है।

सासंद वीडी शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में विकास और जन-कल्याण की गतिविधियों के साथ ही राज्य शासन द्वारा शस्त्र पूजा और गोवर्धन पूजा जैसे आयोजनों से भारतीय सांस्कृतिक परिवेश समृद्ध हो रहा है। “रन फॉर यूनिटी” के अंतर्गत प्रतिभागी टी.टी. नगर स्टेडियम से कमला नेहरू स्कूल, न्यू मार्केट, रोशनपुरा से होते हुए टी.टी. नगर स्टेडियम पहुंचे।

“रन फॉर यूनिटी” में दौड़े युवा

naidunia_image

तात्या टोपे नगर स्टेडियम में आयोजित “रन फॉर यूनिटी” में भारी संख्या में युवाओं ने भागीदारी की। इसमें तात्याटोपे स्टेडियम में स्थित खेल अकादमी के खिलाड़ी व प्रशिक्षक भी मौजूद रहे।

https://x.com/i/broadcasts/1mnxeAEmmraxX

Source link
#मखयमतर #ड #महन #यदव #न #टट #नगर #सटडयम #म #रषटरय #एकत #दवस #क #शपथ #दलई #और #रन #फर #यनट #क #हर #झड #दखई
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/bhopal-chief-minister-dr-mohan-yadav-administered-the-national-unity-day-oath-at-tt-nagar-stadium-and-flagged-off-run-for-unity-8357264