0

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन स्पेशल ट्रेन आज: 300 बुजुर्गों को लेकर नागपुर तीर्थ यात्रा पर जाएगी विशेष ट्रेन – Gwalior News

रविवार सुबह 11.40 बजे रवाना होगी ट्रेन।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत ग्वालियर के 300 बुजुर्गों को लेकर स्पेशल ट्रेन रविवार ( 23 फरवरी) को नागपुर तीर्थ यात्रा के लिए रवाना होगी। रविवार सुबह लगभग 11.40 बजे इस तीर्थ दर्शन स्पेशल ट्रेन का ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर आ

.

नागपुर तीर्थ यात्रा के लिये चुने गए ग्वालियर के बुजुर्गों को सुबह 8.40 बजे रेलवे स्टेशन पर पहुंचना होगा, जिससे यात्रा संबंधी औपचारिकताएं पूरी की जा सकें। तीर्थ दर्शन कराने के बाद 26 फरवरी को यह स्पेशल ट्रेन वापस ग्वालियर लौटेगी।

यात्रा में यहां कराए जाएंगे दर्शन

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा के तहत ग्वालियर के 300 बुजुर्ग सहित अन्य शहरों से जाने वाले सीनियर सिटिजन यात्रियों को नागपुर में दीक्षाभूमि स्तूप, रामटेक मंदिर, शिव मंदिर, जैन मंदिर जैसे पवित्र स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे। यहां बुजुर्ग यात्रियों की सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जाएंगे।

बुजुर्ग यात्रियों को यह दस्तावेज लाने होंगे

संयुक्त कलेक्टर संजीव जैन ने बताया कि यात्रा के लिये चयनित सभी बुजुर्गों से आग्रह किया गया है कि वे अपने साथ ऑरिजनल आधारकार्ड, वोटरकार्ड व आयकरदाता नहीं होने संबंधी प्रमाणीकरण अवश्य लाएं। उन्होंने चयनित यात्रियों से मौसम के अनुरूप कपड़े, व्यक्तिगत उपयोग की सामग्री मसलन कंबल, चादर, तौलिया, साबुन, कंघा, दवाइयां, सेविंग का सामान इत्यादि भी साथ में लाने का आग्रह किया गया है।

नि:शुल्क रहेगी तीर्थ दर्शन यात्रा

संयुक्त कलेक्टर जैन ने बताया कि नागपुर तीर्थ कराने जा रही स्पेशल ट्रेन में तीर्थ यात्रियों की देखरेख और सहयोग के लिये 6 शासकीय अनुरक्षक भी भेजे जा रहे हैं। प्रदेश सरकार द्वारा बुजुर्गों को यह यात्रा पूर्ण रूप से नि:शुल्क कराई जा रही है। लेकिन यदि कोई यात्री विशिष्ट सुविधायें प्राप्त करना चाहता है तो उसका खर्चा यात्री को स्वयं वहन करना होगा।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि कोई भी अनधिकृत व्यक्ति इस ट्रेन में यात्रा न करे, अन्यथा जांच में पकड़े जाने पर उसी स्टेशन पर ट्रेन से नीचे उतार दिया जाएगा।

#मखयमतर #तरथ #दरशन #सपशल #टरन #आज #बजरग #क #लकर #नगपर #तरथ #यतर #पर #जएग #वशष #टरन #Gwalior #News
#मखयमतर #तरथ #दरशन #सपशल #टरन #आज #बजरग #क #लकर #नगपर #तरथ #यतर #पर #जएग #वशष #टरन #Gwalior #News

Source link